PM मोदी कल करेंगे 'बिप्लोबी भारत गैलरी' का उद्घाटन, देखें इसकी झलक: PHOTOS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) कल यानी 23 मार्च को बिप्लोबी भारत गैलरी (Biplobi Bharat Gallery) का उद्घाटन करने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) कल यानी 23 मार्च को बिप्लोबी भारत गैलरी (Biplobi Bharat Gallery) का उद्घाटन करने वाले हैं. कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बनीं बिप्लोबी भारत गैलरी में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी चीजें रखी गई हैं. इस गैलरी को बेहद ही सुंदर तरीके से बनाया गया है और इसमें कई सारे स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाई हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शहीद दिवस के मौके पर शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे. इस गैलरी के जरिए क्रांतिकारियों के योगदान और ब्रिटिश शासन (British colonial rule) का मुकाबला इन्होंने कैसे किया था, इस प्रकार की जानकारी दी ई है.

इस नई गैलरी का मुख्य उद्देश्य भारत की आजादी से जुड़ी और 1947 की घटनाओं के बारे में लोगों को बताना है. इस गैलरी को बेहद ही सुंदर तरीके से सजाया गया है.

बता दें कि हर साल शहीद दिवस स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इन तीनों युवाओं स्वतंत्रता सेनानियों को 23 मार्च, 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. 

VIDEO: पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने से महंगाई की मार, गृहणियां बोलीं- कैसे चलेगा घर?


Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour