PM मोदी आज करेंगे केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्‍यक्षता, इन मुद्दों पर होगा मंथन

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के रोड मैप पर चर्चा की जाएगी. इसे लेकर बैठक में एक प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. यह बैठक सुषमा स्‍वराज भवन में सुबह 10 बजे शुरू होगी. दिन भर चलने वाली यह बैठक आचार संहिता लगने से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक होगी. बैठक के दौरान भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के रोड मैप पर चर्चा की जाएगी. इसे लेकर बैठक में एक प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा. 

इससे पहले एक कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने सभी कैबिनेट मंत्रियों से अपने अपने मंत्रालयों का अगले सौ दिनों का रोड मैप बनाने को कहा था. 

मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव भी मौजूद रहेंगे. 

प्रधानमंत्री प्रमुख नीतिगत व शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर संपूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन रविवार को होने वाली बैठक लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पहली सूची में 4 मंत्रियों का टिकट काटा 

हालांकि बैठक से एक दिन पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में चार मंत्रियों का टिकट काट दिया गया है. इनमें विदेश तथा संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस और श्रम तथा रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बाराला शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "अब इधर-उधर नहीं जाएंगे...", जब मंच पर CM नीतीश का वादा सुन खिल-खिलाकर हंस पड़े PM मोदी
* गौतम गंभीर के बाद अब बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा!
* PM मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी 15,000 करोड़ रुपये की सौगात, ममता सरकार पर साधा निशाना

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट