पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, क्या जीएसटी सुधारों पर रखेंगे बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे और जीएसटी सुधारों पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित कर जीएसटी सुधारों पर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं
  • केंद्र सरकार कल से देशभर में नए जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है, जिनकी तैयारियां लंबी अवधि से चल रही थीं
  • इन सुधारों का उद्देश्य कर प्रणाली को सरल बनाना और व्यापारियों को राहत प्रदान करना बताया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे और माना जा रहा है कि वह इस दौरान जीएसटी सुधारों पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.  केंद्र सरकार कल से देशभर में नए जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है, जिन्हें लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक़ इन सुधारों का मकसद कर प्रणाली को सरल बनाना और कारोबारियों को राहत देना है. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में नए ढांचे की मुख्य बातें साझा करेंगे और बताएंगे कि इसका आम नागरिक और व्यापार जगत पर क्या असर पड़ेगा.

जीएसटी लागू होने के बाद से यह सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है, जिससे न केवल कर चोरी पर अंकुश लगेगा बल्कि राजस्व संग्रह भी बढ़ेगा. देशभर की निगाहें अब पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी हैं, जो कर सुधारों के नए युग की दिशा तय कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव की सभा में पीएम मोदी को दी गईं गालियां, बीजेपी बोली- गालीबाज आरजेडी का यही संस्‍कार!

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: पहले चरण के रण में दो भाई आमने-सामने, कर रहे खुब प्रचार | Tejashwi Vs Tej Pratap
Topics mentioned in this article