राजस्थान के देवगढ़ में पीएम मोदी ने जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की राजस्थान में कभी वापसी नहीं होगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा- गहलोत जी, कोनि मिले वोट जी. उन्होंने कहा कि देवउठानी एकादशी को देवगढ़ में बोल रहा हूं, मेरे शब्द याद रखना, अब राजस्थान में कभी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकिए. "आज राजस्थान में बहुत सारी शादियां हैं और इन शादियों के कारण इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तिथि बदल दी, ताकि शादियों में रुकावट न आए. ऐसे में राजस्थान की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ आप मतदान करेंगे. पिछले चुनाव के मतदान से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है. आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है, आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है. मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को, 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं." "बहुत ऐसे लोग हैं, जो भाजपा की ताकत को जानते ही नहीं हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी. लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है. ये पार्टी ऐसी है, जिसमें चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं और एक ही सपना लेकर के...भारत माता की जय."
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. एक तरफ जहां राजस्थान में कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर पुराना रिवाज बदलना चाहती है. वहीं बीजेपी राज्य में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है. ऐसे में दोनों पार्टियों की तरफ से वोटर्स को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस की अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रही है. गहलोत सरकार अपनी योजनाओं के दम पर राजस्थान में फिर से सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं. जबकि बीजेपी का कहना है कि राजस्थान में इस बार गहलोत सरकार का जाना तय है.
ये भी पढ़ें : ISIS के बड़े आतंकी प्लान का खुलासा, निशाने पर थे देश के कई बड़े शहर
ये भी पढ़ें : डीपफ़ेक के ख़िलाफ़ नियम बनाएगी सरकार, डीपफ़ेक बनाने और होस्ट करने वाले प्लेटफ़ॉर्मों पर लग सकता है जुर्माना