मेरे 90 सेकेंड के भाषण ने कांग्रेस और INDIA अलायंस को बेचैन कर दिया : PM मोदी

चुनावी रैली में पीएम मोदी (PM Modi) कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में कहा कि उन्होंने देश के सामने सच रख दिया है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उसे अपने खास लोगों में बांटने की गहरी साजिश रच रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देशभर में पीएम मोदी की चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में हर पार्टी अपने वोटर्स को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इस वक्त पीएम मोदी की भी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है. चुनावी रैली में पीएम मोदी (PM Modi) कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में कहा कि उन्होंने देश के सामने सच रख दिया है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उसे अपने खास लोगों में बांटने की गहरी साजिश रच रही है. आज एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके भाषण से पूरे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन  में खलबली मच गई है.

पीएम मोदी ने कहा, "परसों जब मैं राजस्थान (Rajasthan) आया था तो मैंने अपने 90 सेकंड के भाषण में देश के सामने कुछ सच्चाईयां रखी थीं. इससे पूरी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में खलबली मच गई है. मैंने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस क्या साजिश रच रही है. आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है. मैंने उनकी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया, आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है?'' 

पीएम मोदी ने यह भी पूछा कि अगर 2014 के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता. पीएम मोदी ने कहा, "2014 में, आपने मोदी को दिल्ली में सेवा करने की अनुमति दी. तब देश ने ऐसे फैसले किए जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. लेकिन सोचिए कि 2014 के बाद भी और आज भी अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता अगर कांग्रेस होती तो क्या होता? आज भी जम्मू-कश्मीर में हमारी सेनाओं पर पथराव होता, कांग्रेस होती तो सीमा पार से दुश्मन आते, हमारे जवानों के लिए न तो वन रैंक वन पेंशन लागू होती. हमारे पूर्व सैनिकों को ₹1 लाख करोड़ मिले हैं." आगे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति की रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसका पहला काम आंध्र प्रदेश में एससी/एसटी के आरक्षण को कम करना और मुसलमानों को आरक्षण देना था. यह एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे प्रदेश में आजमाना चाहती थी. पीएम मोदी ने कहा, 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चार बार मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश की, लेकिन कानूनी बाधाओं और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वह अपनी योजनाओं को पूरा नहीं कर सकी.

Advertisement

जो अधिकार बाबा साहेब ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे. कांग्रेस की इन साजिशों के बीच, मोदी आज आपको आरक्षण की गारंटी दे रहा है. दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण न तो खत्म होगा और न ही धर्म के नाम पर बंटने दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : हमने AI को लेकर मजबूत व्यवस्था बनाई है, इसे जल्द जनता के सामने रखेंगे : डीपफेक कंटेंट पर अश्विनी वैष्णव

Advertisement

ये भी पढ़ें : "BJP को वोट दें, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे": बंगाल में बोले अमित शाह

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब