PM मोदी ने पटना में किया रोड शो, स्‍वागत में आरती और मंत्रोच्चार के गूंजे सुर 

चुनावों में अपने करिश्माई नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर बहुत अधिक निर्भर करने वाली भाजपा ने पटना कार्यक्रम को दिए गए नाम ‘‘द मोदी शो’’ को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रोड शो के दौरान PM मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
पटना :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए प्रचार के तहत रविवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में एक शानदार और भव्य रोड शो किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे रथ की शक्ल में बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. वाहन पर मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे. मोदी के रोड शो को देखने के लिए पटना की सड़कों पर जुटी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए थे.

चुनावों में अपने करिश्माई नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर बहुत अधिक निर्भर करने वाली भाजपा ने पटना कार्यक्रम को दिए गए नाम ‘‘द मोदी शो'' को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.

जिस वाहन पर प्रधानमंत्री खड़े थे उसके पीछे महिला समर्थकों का एक झुंड था, जो सिर पर उसी रंग की पगड़ी के साथ केसरिया साड़ी पहने हुए थीं. इसके अलावा उनकी साड़ी पर कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) अंकित बैज भी थे. आम लोगों के साथ तालमेल बिठाने की अपनी क्षमता के लिए विख्यात मोदी ने रोड शो के दौरान सड़कों पर खड़े आम लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. उनमें से कई लोग अपने घरों की बालकनियों या खिड़कियों के पास खड़े थे . लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अपनी बालकनियों और खिड़कियों को छोटे बल्बों और फूलों से सजाया था.

महत्वपूर्ण क्षण को मोबाइल में कैद करते दिखे लोग 

सड़कों पर खड़े कई लोग इस महत्वपूर्ण क्षण को अपने मोबाइल फोन में कैद करते दिखे जबकि कई अन्य लोग प्रधानमंत्री की प्रशंसा में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लहरा रहे थे. मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.

Advertisement
उन्होंने अपनी विनम्रता से लोगों को उस समय मंत्रमुग्ध कर दिया जब उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़े पुजारियों के समूह जो अपने धर्मनिष्ठ नेता का सम्मान और उनका स्वागत करने के लिए ‘‘आरती'' का आयोजन किया था, का हाथ जोड़कर झुककर कर अभिवादन स्वीकार किया.

पटना पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने किया स्‍वागत 

पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में एक दिन के कठिन चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री शाम को यहां पहुंचे थे और हवाईअड्डे पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और भाजपा के राज्य महासचिव भीखू भाई दलसानिया जैसे पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री का यह रोड शो पटना के भट्टाचार्य रोड से शुरू हुआ और ऐतिहासिक गांधी मैदान से कुछ ही दूरी पर स्थित उद्योग भवन के समीप समाप्त हुआ.

Advertisement

मंत्रोच्‍चार और शंख बजाकर PM मोदी का स्‍वागत 

जैसे ही प्रधानमंत्री रोड शो के लिए रथ रूपी वाहन के ऊपर चढ़े, पार्टी समर्थकों के मंत्रोच्चार और शंख बजाने से परिदृश्य गूंज उठा और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विभिन्न धर्मों के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों पर निकले थे क्योंकि भीड़ में बुर्का पहने कई महिलाएं भी शामिल थीं. इस अवसर पर कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन की लाइटें भी जला रखी थी.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को होने वाले चौथे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यह रोड शो राज्य में प्रधानमंत्री के सघन प्रचार अभियान की एक और कड़ी थी जहां उन्होंने अब तक सात चुनावी रैलियों को संबोधित किया है.

राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद मोदी का सोमवार को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में रैलियों को संबोधित करने से पहले प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल तख्त हरमंदिर पटना साहिब का दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां अगले चरण में चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें :

* लोकसभा चुनाव : वाराणसी में किन मुद्दों पर होगी वोटिंग, क्या कहती है जनता?
* BJP के लिए पूरब से खुल रहा 400 पार का द्वार? NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM मोदी के इस जोश के मायने समझिए
* Exclusive : बिहार में पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार शायद एक भी नहीं हारेंगे : PM नरेंद्र मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav