PM Modi Maharashtra Visit: 14 जून को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे PM मोदी, जानें यात्रा का पूरा कार्यक्रम

PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी राजभवन मुंबई में जय भूषण बिल्डिंग एंड गैलरी ऑफ रिवॉल्यूश्नरीज़ का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे मुंबई समाचार के द्विशताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM Modi Maharashtra Visit: कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पुणे जाएंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र (PM Modi Maharashtra Visit) के दौरे पर जाने वाले हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 14 जून को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे. कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पुणे जाएंगे. जहां पीएम पौने दो बजे देहू, पुणे में जगद्गुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और यहां सवा चार बजे राजभवन मुंबई में जय भूषण बिल्डिंग एंड गैलरी ऑफ रिवॉल्यूश्नरीज़ का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे मुंबई समाचार के द्विशताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में रखा गया है. 

गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने और नवसारी व वडोदरा जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करने के लिए 10 और 18 जून को गुजरात का दौरा करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 10 जून को नवसारी जिले के खुदवेल गांव में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करेंगे. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, चिखली तालुका के खुदवेल में होने वाले कार्यक्रम में नवसारी, तापी, डांग और वलसाड जिलों सहित दक्षिण गुजरात के लगभग तीन लाख आदिवासियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-  दूसरी महिला से शादी की, लेकिन प्रेमिका के भी साथ रहना चाहता था, मना किया तो लड़की को चाकू मारकर पी लिया तेजाब

Advertisement

‘निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट' के एक बयान में कहा गया है कि मोदी उसी दिन नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्थित एक बहु-विशिष्टता वाले अस्पताल और एएम नाइक स्वास्थ्य देखभाल परिसर का उद्घाटन करेंगे. नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने कहा कि 18 जून को प्रधानमंत्री का वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में एक सभा में करीब चार लाख लोगों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह हवाईअड्डे से सरदार एस्टेट के निकट कार्यक्रम स्थल तक एक रोड शो भी करेंगे.

Advertisement

वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेंद्र पटेल ने कहा कि मोदी पड़ोसी पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ियों के ऊपर महाकाली मंदिर में पूजा करने के बाद सुबह वडोदरा पहुंचेंगे. अग्रवाल और स्थानीय सांसद रंजन भट्ट के साथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए मैदान का दौरा करने के बाद पटेल ने कहा, “चार किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद, प्रधानमंत्री सरदार एस्टेट के पास कुष्ठ रोग अस्पताल मैदान में ग्रामीण आवास जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित लगभग चार लाख लोगों को संबोधित करेंगे.” ये दौरे इस साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ )

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, AAP ने उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article