S-400 पर झूठ बेनकाब, धर्म से पहले देश... PM मोदी ने 4 तस्वीरों से पाकिस्तान को दे दिए ये 4 मेसेज

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने मंगलवार को पंजाब के जालंधर के पास आदमपुर वायु सेना स्टेशन का दौरा किया और एयर डिफेंस सिस्टम के चालक दल सहित बेस पर कर्मियों के साथ बातचीत की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने मंगलवार को पंजाब के जालंधर के पास आदमपुर वायु सेना स्टेशन का दौरा किया

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 मई की सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का 'जोश' काफी 'हाई' नजर आया. उन्होंने जवानों के साथ कुछ पल बिताए और उनसे बातचीत भी की. खास बात यह है कि पीएम मोदी ऐसे वक्त में आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जब पाकिस्तान दुनिया भर में लगातार झूठा नैरेटिव फैला रहा है कि उसने अपने हमले में भारत के पंजाब के आदमपुर एयरबेस को ध्वस्त कर दिया है और उसे भारी नुकसान भी पहुंचाया है. लेकिन, पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पाकिस्तान के दावों की दुनिया के सामने पोल खोलकर रख दी. पीएम मोदी की 4 तस्वीरों में 4 मेसेज साफ नजर आया.

मेसेज 1- आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित, S-400 को कुछ नहीं हुआ है.

पीएम मोदी की तस्वीरों ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है. एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 भी सीना ताने दिखा. यह तस्वीर बिना कुछ बोले दुनिया को पाकिस्तान का सच दिखा रही थी. दरअसल पाकिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने दावा किया था कि पाकिस्तान वायु सेना के जेएफ-17 थंडर जेट ने हाइपरसोनिक मिसाइलों का उपयोग करके आदमपुर में तैनात भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया था. अब पीएम मोदी ने उसके सामने खड़े होकर पाकिस्तान का सच सबसे सामने दिखा दिया.

मेसेज 2- भारत का जोश हाई है

इसी बीच पीएम मोदी की जवानों के साथ मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह वायुसेना के अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के साथ 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयकारे भी लगाए. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदमपुर एयरबेस में जवानों के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं."  फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी सेना के जवानों का हौसला अफजाई करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

मेसेज 3- भारत एक है, भारत एकजूट है

पहलगाम में जब पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की थी, तो उसका मकसद एक ही था- वो भारत के अंदर साम्प्रदायिकता के आधार पर विभाजन करना चाहता है. लेकिन शायद उन आतंकियों के पाकिस्तानी आका यह भूल गए कि भारत का एक-एक इंसान हिंदू या मुस्लिम होने से पहले एक भारतीय है. हमारे लोकतंत्र का आधार धर्म नहीं भारत के झंडे के तले एकजुटता है, एक पंथनिरपेक्ष संविधान के प्रति हमारी निष्ठा है. एक खास तस्वीर और पीएम मोदी की देखने को मिली जिसमें पीएम मोदी जवानों की भीड़ के साथ खड़े हैं, मुस्कुरा रहे हैं. इसमें केवल एक जवान का नेमप्लेट दिख रहा है. उसमें भी सिर्फ सरनेम- सिद्दकी. वो क्या है कि रिलिजन वाले कॉलम में हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं.

Advertisement

मेसेज 4- दुश्मनों के पायलट को सोने नहीं देंगे

एक फोटो में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर लगी है. इस तस्वीर के ऊपर लिखा है, 'क्यों दुश्मन पायलट ठीक से सो नहीं पाते?' इस खास तस्वीर ने पड़ोसी मुल्क को साफ संदेश देने की कोशिश की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शान से खड़ा है हमारा S-400 और मिग-29, आदमपुर एयरबेस जरा ध्यान से देख लो पाकिस्तान

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah ने कहा- 'Noida छोड़ Srinagar में बैठकर जंग की बात करो तो मैं मानूं' | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article