दुनियाभर में आज क्रिसमस का त्योहार बेहद हर्ष और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. चर्चों में प्रार्थनाएं हो रही हैं और लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. त्योहार को लेकर बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भी चहल-पहल बढ़ी हुई है.
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है. भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे. यहां अटल जी के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. स्थल पर एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है जो इन तीनों राष्ट्रनिर्माता नेताओं के योगदान को दर्शाता है.
अरावली में नए खनन पट्टों पर पूर्ण प्रतिबंध
इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्यों को निर्देश दिए हैं कि अरावली पर्वतमाला में किसी भी नए खनन पट्टे के अनुदान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. दिल्ली से गुजरात तक फैली अरावली रेंज वर्षों से अवैध खनन की समस्या झेल रही है. मंत्रालय का यह कदम पर्यावरण संरक्षण और पर्वतमाला को बचाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
BMC चुनाव से पहले TISS रिपोर्ट पर फिर सियासी घमासान
वहीं मुंबई में BMC चुनावों से पहले टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) की एक पुरानी रिपोर्ट फिर से चर्चा में आ गई है. यह रिपोर्ट 2024 विधानसभा चुनावों के दौरान जारी हुई थी और अब फिर से वायरल हो रही है. रिपोर्ट के मद्देनज़र सियासी हलकों में फिर हलचल है. बीजेपी ने इस रिपोर्ट के आधार पर एक बार फिर चिंता जताई है, जिससे चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता दिख रहा है.
पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें-
क्रिसमस के मौके पर चर्च पहुंचे पीएम मोदी
क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. दिल्ली और उत्तर भारत के बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
प्रार्थना सेवा के दौरान कैरेल, भजन, और क्रिसमस विशेष प्रार्थनाएं की गईं. इस अवसर पर दिल्ली के बिशप Rt. Rev. Dr. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना भी की.
अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे नेता
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
यहां देखें पूरा कार्यक्रम LIVE
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के लिए शीर्ष नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर पहुंच चुके हैं, जहां वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है. स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.
सदैव अटल स्थल पर दी जा रही पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि
राजधानी दिल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा कार्यक्रम शुरू हो गया है. सदैव अटल स्थल पर VIPs के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी थोड़ी देर पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी पहुंचे हैं.
कर्नाटक बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे इस त्रासदी से गहराई से व्यथित हैं और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. वहीं, हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को ₹50,000 दिए जाएंगे.














