PM Modi Japan Visit: जापान के दौरे पर गए PM मोदी ने 15वें भारत-जापान इकनॉमिक फोरम को संबोधित किया. यहां उन्होने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान अहम पार्टनर है. उन्होंने जापान के बिजनेस लीडर्स को बताया कि कैसे जापान की टेक्नॉलजी और भारत के टैलेंट आपस में मिलकर दोनों के विकास में अहम रोल अदा कर सकते हैं. टोक्यो में आयोजित 15वें भारत-जापान समिट में पीएम मोदी और जापानी पीएम इशिबा की मौजूदगी में कई MoU एक्सचेंज किए गए.
जापान की धरती से लॉन्च होगी चंद्रयान-5
भारत और जापान ने शनिवार को चंद्रयान-5 मिशन के लिए कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा चंद्रमा के ध्रुवीय क्षेत्र का संयुक्त अन्वेषण है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां यात्रा के दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के बीच संयुक्त चंद्र ध्रुवीय अन्वेषण मिशन के संबंध में कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए गए.
चंद्रयान-5 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में स्थायी रूप से छायांकित क्षेत्र (PSR) के आसपास के क्षेत्र में चंद्रमा के पानी समेत अस्थिर पदार्थों का अध्ययन करना है. इस मिशन को जाक्सा द्वारा अपने एच3-24एल प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया जाएगा, जिसमें इसरो निर्मित चंद्र लैंडर होगा, जो जापान निर्मित चंद्र रोवर को ले जाएगा.
पीएम मोदी बोले- भारत और जापान की वैज्ञानिक टीम अंतरिक्ष में मिलकर काम करेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत और जापान की वैज्ञानिक टीम अंतरिक्ष विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगी. मोदी ने कहा, ‘‘अंतरिक्ष में हमारी साझेदारी न केवल हमारे क्षितिज का विस्तार करेगी, बल्कि हमारे आसपास के जीवन को भी बेहतर बनाएगी.'' उन्होंने कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा देश के वैज्ञानिकों के दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और नवाचार की कहानी है.
मोदी ने कहा, ‘‘चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ऐतिहासिक ‘लैंडिंग' से लेकर अंतरग्रहीय मिशनों में हमारी प्रगति तक, भारत ने लगातार यह प्रदर्शित किया है कि अंतरिक्ष अंतिम सीमा नहीं है, यह अगली सीमा है.''
क्यों है दुनिया की नजर
यात्रा पर जाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों देश विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान देंगे. इसके तहत आर्थिक और निवेश संबंधों के दायरे को और बढ़ाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर्स जैसी नई और उभरती तकनीकों में सहयोग आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा. साथ ही दोनों देशों के सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने का भी अवसर मिलेगा.
LIVE UPDATES
दोनों नेताओं ने रक्षा उपकरण में सहयोग की बात स्वीकारी
मोदी-इशिबा वार्ता पर एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग के क्षेत्र में जारी सहयोग को स्वीकार किया. बयान के अनुसार, मोदी और इशिबा ने दोनों पक्षों के संबंधित प्राधिकारों को निर्देश दिया कि वे द्विपक्षीय सहयोग के माध्यम से “ठोस परिणाम” हासिल करने के प्रयासों में तेजी लाएं, तथा दोनों पक्षों के परिचालन दृष्टिकोणों को प्रभावी ढंग से समर्थन देने के लिए भविष्य के वास्ते विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान करें.
सामरिक सहयोग में इजाफा, खुफिया जानकारी और अनुभव शेयर करने पर दोनों देश सहमत
रूपरेखा में सामरिक सहयोग में इजाफा करने के व्यापक प्रयासों के एक हिस्से के रूप में आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान पर भारत-जापान समझौते के इस्तेमाल को बढ़ाने की बात भी कही गई है. इसमें साझा समुद्री सुरक्षा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण समुद्री वातावरण के लिए नौसेना एवं तटरक्षक सहयोग को बढ़ावा देने के उपाय करने का भी प्रावधान है.
रूपरेखा के तहत भारत और जापान ने खुफिया जानकारी एवं अनुभव साझा करके आतंकवाद, चरमपंथी उग्रवाद तथा संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का भी संकल्प जताया है.
दोनों देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा, उपग्रह आधारित नौवहन, पृथ्वी अवलोकन और अंतरिक्ष क्षेत्र में पारस्परिक रूप से तय अन्य क्षेत्रों के लिए अपनी-अपनी अंतरिक्ष प्रणालियों का इस्तेमाल बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की है.
पीएम मोदी ने कहा- रक्षा और समुद्री सुरक्षा में भारत-जापान के साझा हित
द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने मीडिया के लिए जारी बयान में कहा कि रक्षा और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों पक्षों के साझा हित हैं. उन्होंने कहा, “हमने रक्षा उद्योग और नवाचार के क्षेत्र में अपने सहयोग को संयुक्त रूप से और मजबूत करने का फैसला लिया है.” रक्षा सहयोग की नयी रूपरेखा के तहत भारत और जापान ने अपने रक्षा बलों के बीच अंतर-संचालन और तालमेल को बढ़ावा देकर एक-दूसरे की रक्षा क्षमताओं में योगदान देने का निर्णय लिया है.
दोनों पक्षों ने तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास की संभावना तलाशने और अपनी विशेष परिचालन इकाइयों के बीच साझेदारी पर विचार करने का फैसला किया है.
दोनों नेताओं ने समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की बात कही
भारत और जापान के प्रधानमंत्री के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी बयान में, “दोनों नेताओं ने किसी भी ऐसी एकतरफा कार्रवाई के प्रति कड़ा विरोध दोहराया, जो सुरक्षा के साथ-साथ नौवहन और उड़ान की स्वतंत्रता को खतरे में डालती हो, तथा बल या दबाव के जरिये यथास्थिति को बदलने का प्रयास करती हो.” बयान के मुताबिक, “मोदी और इशिबा ने विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समुद्री विवादों का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से और अंतरराष्ट्रीय कानून, खास तौर पर समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र की संधि के अनुसार किया जाना चाहिए. ”
कानून के शासन पर आधारित अंतरर्राष्ट्रीय व्यव्सथा को कायम रखने का संकल्प लिया
संयुक्त बयान के मुताबिक, वार्ता में मोदी और इशिबा ने कानून के शासन पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प लिया तथा एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई, जो शांतिपूर्ण, समृद्ध और लचीला हो. बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने चार देशों की सदस्यता वाले क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के एक महत्वपूर्ण एवं स्थायी क्षेत्रीय समूह के रूप में उभरने का स्वागत किया और इस साल के अंत में भारत में आयोजित किए जाने वाले समूह के अगले शिखर सम्मेलन को लेकर उत्सुकता जताई. बयान में कहा गया है कि मोदी और इशिबा ने पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की.
भारत और जापान का रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापक रूपरेखा पेश
पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के बढ़ते शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए भारत और जापान ने समकालीन सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए अपने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के वास्ते शुक्रवार को एक व्यापक रूपरेखा पेश की. इस नयी रूपरेखा की घोषणा टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद की गई. वार्ता में दोनों देशों के बीच “विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी” को महत्वपूर्ण रूप से विस्तारित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
रूपरेखा के तहत दोनों पक्षों ने वर्तमान और भावी सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए सैन्य उपकरणों तथा प्रौद्योगिकी के सह-विकास एवं सह-उत्पादन की संभावनाएं खंगालने का भी संकल्प लिया.
पीएम मोदी को मिलने वाली दारुमा डॉल की कुछ ऐसी है कहानी, भारत से भी है खास कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी दो दिन की जापान यात्रा के दौरान दारुमा गुड़िया भेंट की गई. टोक्यो के मशहूर शोरिनजान मंदिर के मुख्य पुजारी ने उन्हें ये गुड़िया उपहार के तौर पर दी है. ये जापान की एक पारंपरिक गुड़िया है, जिसे वहां के लोग भगवान की तरह मानते हैं. जापान में पीएम मोदी को मिलने वाली दारुमा डॉल की क्या है पूरी कहानी. जानिए यहां
जापान के शोरिनज़ान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने पीएम मोदी को जापानी दारुमा गुड़िया भेंट की
Japanese Daruma Doll #PMModi #Japan
PM Modi Japan Visit Live: जापान को पीएम मोदी का सुझाव
मैन्युफैक्चरिंग के मोर्चे पर पीएम मोदी ने सुझाव दिया, "ऑटो सेक्टर में हमारी (भारत-जापान) साझेदार सफल रही है. साथ मिलकर वही मैजिक, बैटरी, सेमीकंडक्टर, शिप बिल्डिंग और न्यूक्लियर एनर्जी में भी दोहरा सकते हैं. ग्लोबल साउथ के विकास में दोनों देश अहम योगदान दे सकते हैं. उन्होंने जापान को ऑफर दिया कि, "कम मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड". उन्होंने कहा कि टेक्नॉलजी और इनोवेशन के साथ जापान टेक पावरहाउस है. और भारत एक टैलंट पावर हाउस है. जापान की टेक्नॉलजी और भारत का टैलंट दुनिया बदले देंगे.
PM Modi Japan Visit Live: भारत-जापान इकनॉमिक फोरम के मंच पर पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- "भारत की विकास यात्रा में जापान अहम पार्टनर रहा है."
- "मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप तक, क्षेत्र में हमारी साझेदीरी आपसी विश्वास का प्रतीक बना है."
- "जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है."
- "पिछले दो सालों में 13 बिलियिन डॉलर का निजी निवेश हुआ है."
- "जापान के लिए भारत सबसे प्रॉमिसिंग नेशन रहा है."
- "80 पर्सेंट कंपनियां भारत आना चाहती हैं, 75 पर्सेंट मुनाफे में हैं."
- "भारत में अभूतपूर्व ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. भारत में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है."
- "भारत विश्व की सबसे तेज ग्रो करने वाली इकॉनमी है. बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थान बनेगा."
- "वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 18 पर्सेंट है."
PM Modi Japan Visit Live: भारत की विकास यात्रा में जापान अहम पार्टनर'
पीएम मोदी ने 15वें भारत-जापान संयुक्त आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए कहा, "भारत की विकास यात्रा में जापान एक अहम पार्टनर है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. आज भारत में अच्छी नीतियां बन रही हैं. हमारा विकसित भारत बनाने का संकल्प है."
PM Modi Japan Visit Live: पीएम के विदेश दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान और चीन यात्रा को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मणिपुर के लंबे समय से पीड़ित लोग अभी भी उनकी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्होंने राज्य से 'बस अपना पल्ला झाड़ लिया है.' कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "अक्सर उड़ान भरने वाले (और अक्सर झूठ बोलने वाले) प्रधानमंत्री जापान और चीन की यात्रा पर हैं. उनकी चीन यात्रा भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. हमें चीन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है - काफी हद तक उसकी शर्तों पर, साथ ही चीन भारत-अमेरिका संबंधों में गिरावट का भी फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है."
कांग्रेस नेता ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ चीन की जुगलबंदी - जिसका खुलासा हमारे अपने सैन्य प्रतिष्ठान ने ही किया था - को भुला दिया गया है."
PM Modi Japan Visit Live: पीएम मोदी कुछ ही देर में 15वें भारत-जापान इकनॉमिक फोरम को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी थोड़ी देर में 15वें भारत-जापान संयुक्त आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे. उनका बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है.
बता दें कि उनकी यात्रा के पहले दिन होने वाली वार्ता में जापान द्वारा भारत में अपने निवेश लक्ष्य को दोगुना करने का वादा किए जाने की उम्मीद है तथा दोनों पक्षों द्वारा रक्षा और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.
PM Modi Japan Visit Live:"भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और स्नेह से बहुत प्रभावित हूं"
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "यहां टोक्यो में भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और स्नेह से बहुत प्रभावित हूं. जापानी समाज में सार्थक योगदान देते हुए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है. अब से कुछ घंटों में, भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों में मजबूती लाने पर ध्यान देने के साथ व्यापारिक नेताओं के एक समूह के साथ बातचीत करूंगा."
PM Modi Japan Vist LIVE: जब जापान के लोगों ने गायत्री मंत्र गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया
टोक्यो में जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
PM Modi Japan Visit LIVE: टोक्यो में भारतीय पेशेवरों ने वैश्विक साझेदारी के लिए PM मोदी के प्रयासों को सराहा
जापान में भारतीय समुदाय को PM मोदी का बेसब्री से इंतजार था. इसी कड़ी में टोक्यो के मिनाटो शहर में प्रवासी इस यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए. आईटी पेशेवरों से लेकर उद्यमियों तक, कई लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, व्यापार को बढ़ावा देगी और नए अवसर खोलेगी. जापान के आईटी क्षेत्र में कार्यरत विकास रंजन ने आईएएनएस को बताया, "हम प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर वाकई उत्साहित हैं. उनके नेतृत्व ने भारत-जापान संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया है. जापान ने बड़ी संख्या में भारतीय आईटी पेशेवरों का स्वागत किया है और हमारा समुदाय फल-फूल रहा है."
टोक्यो में तीन साल से आईटी पेशेवर अमित कुंडू का मानना है कि भारत-जापान संबंधों के मजबूत होने से रोजगार ज्यादा पैदा होगा. जापान में कुशल भारतीयों के लिए और ज्यादा दरवाजे खुलेंगे.
PM Modi Japan Visit LIVE: "मैं यात्रा के दौरान PM इशिबा के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक"
जापान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "टोक्यो में उतरा. जब भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को मजबूत करना जारी रख रहे हैं, मैं इस यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारी को गहरा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा."
PM Modi Japan Visit LIVE: PM मोदी की जापान की 8वीं यात्रा
यह PM मोदी की जापान की आठवीं यात्रा होगी. शुक्रवार को वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. मई 2023 में वह आखिरी बार जापान गए थे. दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जून 2025 में कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन और 2024 में लाओस में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.
PM Modi in Japan LIVE: पीएम मोदी के जापान एजेंडा में क्या?
पीएम मोदी और इशिबा एक साथ बुलेट ट्रेन में बैठकर सेंदाई की यात्रा करने की भी उम्मीद है. यह शहर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है. अपनी पहली मुलाकात में, प्रधान मंत्री मोदी और इशिबा मुंबई-अहमदाबाद मार्ग से परे, भारत में भविष्य की बुलेट ट्रेन परियोजनाओं में जापान की भागीदारी कैसे हो सकती है, इसका पता लगाएंगे.
इसके अलावा, दोनों देश सुरक्षा सहयोग पर 2008 के संयुक्त घोषणापत्र को भी अपग्रेड करेंगे. साथ ही सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, आर्टिफिशियर इंटेलिजेंस (AI), दूरसंचार और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आर्थिक सुरक्षा पहल शुरू करेंगे.
PM Modi LIVE: रक्षा से व्यापार तक, कई मोर्चों पर एक साथ भारत-जापान
रक्षा सहयोग भारत-जापान साझेदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 2008 में सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा, 2015 में सूचना संरक्षण समझौता, और 2020 में आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान समझौते ने इसे मजबूत किया. 2024 में यूनिकॉर्न नौसैनिक मस्तूल का सह-विकास एक नया कदम है. मालाबार, जिमेक्स, और धर्म गार्जियन जैसे संयुक्त सैन्य अभ्यास नियमित रूप से आयोजित होते हैं. 2024 में शुरू हुई आर्थिक सुरक्षा वार्ता ने सहयोग को और गहरा किया.
2023-24 में भारत-जापान द्विपक्षीय व्यापार 22.8 अरब डॉलर तक पहुंचा. भारत रसायन, वाहन और समुद्री भोजन निर्यात करता है, जबकि जापान से मशीनरी और इस्पात आयात होता है. जापान 43.2 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है. लगभग 1,400 जापानी कंपनियां भारत में सक्रिय हैं और 100 से अधिक भारतीय कंपनियां जापान में काम कर रही हैं. डिजिटल सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है.
जापान 1958 से भारत का सबसे बड़ा ओडीए दाता है, जिसने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल जैसी परियोजनाओं को समर्थन दिया. 2023 में इस परियोजना के लिए 300 अरब येन की सहायता दी गई. पर्यटन और पर्यावरण पहल भी सहयोग का हिस्सा हैं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है.
PM Modi Japan Visit LIVE Updates: भारत और जापान क्यों दोस्त
भारत और जापान 2000 से वैश्विक साझेदारी और 2014 से विशेष रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति' और जापान की ‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत' (एफओआईपी) पहल एक-दूसरे के पूरक हैं. दोनों देश क्वाड, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन जैसे मंचों पर मिलकर काम करते हैं. जापान भारत का सबसे बड़ा आधिकारिक विकास सहायता दाता है और हिंद-प्रशांत महासागर पहल के संपर्क स्तंभ का नेतृत्व करता है.
PM Modi Japan Visit LIVE Updates: भारत और जापान के संबंध
भारत और जापान के बीच संबंधों की शुरुआत छठी शताब्दी में हुई जब बौद्ध धर्म भारत से जापान पहुंचा. बौद्ध धर्म ने जापानी संस्कृति को बहुत गहराई से प्रभावित किया है, और इसी कारण जापानी लोगों के मन में भारत के प्रति विशेष लगाव और सम्मान की भावना है. जापान के नारा शहर में टोदाईजी मंदिर में भगवान बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा है, जिसका अभिषेक 752 ईस्वी में भारतीय भिक्षु बोधिसेना ने किया था. यह घटना दोनों देशों के बीच प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है.
PM Modi Japan Visit LIVE: पीएम मोदी के दौरे से पहले जापान का अमेरिका को झटका
PM Modi Japan Visit LIVE: जापान के व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाज़ावा ने गुरुवार को आखिरी समय में अमेरिका का अपना दौरा रद्द कर दिया. इस कदम से जापान द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप देने में देरी होने का खतरा है, जो अमेरिका के दंडात्मक शुल्कों को कम करने के लिए प्रस्तावित था. रॉयटर्स के अनुसार, अकाज़ावा गुरुवार को अमेरिका का दौरा करने वाले थे, जहाँ वे 550 अरब डॉलर के पैकेज और उसके वित्तीय विवरणों, जैसे कि दोनों देशों के बीच लाभ के बंटवारे, की पुष्टि को औपचारिक रूप देंगे.














