मुद्रा योजना ने 10 साल में बदली कइयों की किस्मत... PM मोदी बोले- भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुद्रा योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान लाभार्थियों ने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), जिसे 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था के 10 साल पूरे हो गए हैं. इस योजना से हजारों लोगों को देश भर में लाभ मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से इसके 10 साल पूरे होने पर मंगलवार को बातचीत की. गौरतलब है कि इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है. 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली की एक लाभार्थी ने कार्यक्रम में कहा कि ...हम आपसे वादा करते हैं कि हम सब मिलकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे. अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती...मैं बेकरी चलाती हूं. मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपये है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है. 

Advertisement

वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, ''इस योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली और 70 प्रतिशत से अधिक लोन महिला उद्यमियों द्वारा लिए गए हैं, जिससे उनकी वित्तीय स्वतंत्रता बढ़ी है और लैंगिक समानता में योगदान मिला है.''

Advertisement

पीएम मुद्रा योजना के तहत पिछले नौ वर्षों में प्रति महिला दिए जाने वाले लोन की राशि 13 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 62,679 रुपए हो गई. वहीं, प्रति महिला वृद्धिशील जमा राशि 14 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर 95,269 रुपए हो गई.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी कई युवा इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी विशाल गुप्ता ने बताया, "पीएम मुद्रा योजना से पैसे मैंने एक दुकान को खोलने के लिए लिया था. जब मुझे पैसे की आवश्यकता थी, इसके बारे में मुझे पता चला. जब बाजार में कहीं से लोन नहीं मिल रहा था, तब इस योजना से हमने 10 लाख रुपए का लोन लिया और अपना काम शुरू किया. लोन के पैसे से मैंने साइबर की दुकान खोली है और इसके लिए प्रिंटर की मशीन मंगाई है."

Advertisement

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब कहीं किसी को कोई सहारा नहीं मिला, वहां पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत कारगर साबित हुआ. एक अन्य लाभार्थी दिलीप राठौर ने बताया, "मैंने 2024 में अप्रैल महीने के आस-पास बैंक से मुद्रा योजना को लेकर संपर्क किया था. हमें एक नए बिजनेस की शुरुआत करनी थी और इसके लिए कुछ पूंजी की आवश्यकता थी. सारी कागजी-कार्रवाई के बाद मुझे इस योजना का लाभ मिला. मैंने अपने नाम पर लोन लिया."

उन्होंने कहा, "नए बिजनेस की शुरुआत में पहली जरूरत पैसों की पड़ती है. उसमें यह योजना बहुत ही लाभकारी है. अगर यह योजना लॉन्च नहीं हुई होती तो, हमारे जैसे छोटे व्यापारियों को इसका फायदा नहीं होता. सरकार की यह योजना बहुत लाभदायक है. मुद्रा योजना के माध्यम से मुझे 8 लाख रुपए का लोन मिला. प्राइवेट बैंकों की अपेक्षा यहां से लोन लेना बहुत सस्ता है."

कौन ले सकता है मुद्रा लोन?
जो लोग अपना नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा जो लोग अपना कारोबार पहले से चला रहे हैं, वे भी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए इस मुद्रा लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.अगर आपके पास कोई छोटा कारोबार है या आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. आप अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करके इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के फायदे 
इस योजना के तहत लोन पर ब्याज दरें काफी कम होती हैं.
इस योजना के तहत लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और तेज है.
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है.

Featured Video Of The Day
Akash Deep ने जिस बहन को जीत की समर्पित वो NDTV पर EXCLUSIVE | IND vs ENG 2nd Test
Topics mentioned in this article