प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) आज वाराणसी आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी संकुल का शिलान्यास करने के साथ ही 870 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 योजनाओं की सौगात देंगे. पीएमओ ने कहा कि 30 एकड़ भूमि में फैले डेयरी का निर्माण लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी. बता दें कि वाराणसी में प्रधानमंत्री का 2 घंटे का कार्यक्रम है , वो शहर में नही आयेंगे. शहर से 30 किलोमीटर दूर अमूल डेयरी के प्लांट के उद्घाटन स्थल से ही बनारस की कुछ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और वहाँ मौजूद जान सभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि जिन परियोजनाओं का पीएम सौगात देंगे, उनमें करखियांव में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है. वहीं पीएम मोदी ने अपने आगमन को लेकर ट्वीट किया , 'मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए कल का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा. वाराणसी में दोपहर करीब 1 बजे कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इनसे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही किसान भाई-बहनों को भी लाभ होगा.'
नए साल पर रैली में नया चुनावी नारा देकर पंजाब में BJP के प्रचार का आगाज़ करेंगे PM नरेंद्र मोदी
वहीं उनके आगमन को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल वाराणसी में 'बनास डेयरी संकुल' की आधारशिला रखने के साथ ही अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. काशी की विकास यात्रा को नए आयाम देते इस आयोजन में मैं भी सम्मिलित रहूंगा. '
UP विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी वाड्रा का 'दीवार' ट्विस्ट, 'मेरे पास...'
बनारस डेयरी के चैयरमैन शंकरभाई चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. शंकरभाई चौधरी ने बताया कि इस प्रकल्प से वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा. किसानों को उनके दूध के बदले 8000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह तक मूल्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, 2350 लोगों को अनुसांगिक कार्यों में और लगभग 10,000 परिवारों को गांव में रोजगार मिलने की संभावना है.