प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा अनेक है, लेकिन भाव है एक है, वह भाव है भारत माता की जय. पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका (PM Modi US Visit) पहुंचे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रदूत बताया. उन्होंने कहा कि आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. यही कारण है कि मैं आपको राष्ट्रदूत कहता हूं. इस दौरान प्रवासी भारतीयों का पीएम मोदी के लिए उत्साह देखते ही बनता था.
'जहां जाता हूं प्रवासी भारतीयों की तारीफ सुनता हूं'
पीएम मोदी ने कहा कि कोई तमिल बोलता है,कोई तेलुगु, कोई मलयालम, तो कोई कन्नड़, कोई पंजाबी, कोई मराठी, तो कोई गुजराती, भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है और वो भाव है- भारत माता की जय. दुनिया के साथ जुड़ने के लिए ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही वैल्यूज हमें सहज रूप से ही विश्व-बंध बनाती है.
उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, वहां भारतीय प्रवासियों की तारीफ सुनता हूं.
"हम उस देश के वासी हैं..." : PM मोदी
उन्होंने कहा कि हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं, बोलियां, दुनिया के सारे मत-पंथ हैं, फिर भी हम एक-नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना नमस्ते भी अब मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया और यह सब आपने किया. अपने दिल में भारत को बसाकर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है. यहां आप दूर-दूर से आए हैं, आपका यह प्यार मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है.
PM मोदी ने समझाया AI का मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वह दिन याद आते हैं, जब मैं न तो प्रधानमंत्री था, न मुख्यमंत्री था, न नेता था. उस वक्त मैं एक जिज्ञासु के तौर पर आपके बीच आता था. जब मैं किसी पद पर नहीं था. उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब-करीब 29 राज्यों का दौरा कर चुका था. उसके बाद जब मैं सीएम बना तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपके साथ जुड़ने का सिलसिला जारी रहा. पीएम रहते हुए मैंने आपसे अपार स्नेह पाया है, अपनत्व पाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए एआई का मतलब है आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं एआई का मतलब है अमेरिकन इंडियन.
भारत अब पीछे नहीं चलता है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले दिन से मेरा मन और मिशन क्लियर है. मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा. उन्होंने कहा कि समंदर के किनारे से लेकर पहाड़ों तक रेगिस्तान से लेकर बर्फीली चोटियों तक मैंने अपने देश के जीवन और चुनौनियों का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी दिशा कुछ और तय की थी, लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया.
उन्होंने दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत का उल्लेख करते हुए कहा कि अब भारत पीछे नहीं चलता है. अब भारत नेतृत्व करता है. भारत अब रुकने वाला नहीं है. भारत चाहता है कि दुनिया में ज्यादा से ज्यादा डिवाइस मेड इन इंडिया चिप पर चले.
उन्होंने कहा कि विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है. दुनिया की 17 पर्सेंट आबादी होने की बावजूद ग्लोबल कार्बन एमिशन में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ 4 पर्सेंट हैं. दुनिया को बर्बाद करने में हमारा कोई रोल नहीं है.
भारत और अमेरिका लोकतंत्र के उत्सव में साथ : PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम विविधता को समझते हैं, यह हमारे खून और संस्कृति में है. आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है. आपका कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता बेजोड़ है.''
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया, यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है.''
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र के उत्सव में एक साथ हैं.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी के न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ कोलिजियम में पहुंचने से पहले कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.