प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर (PM Modi In Solapur) में आज AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने 8 अमृत योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही 15 हजार मजदूरों को घर की चाबी सौंपी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए 60 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए. सोलापुर की जनता को पीएम मोदी ने कहा,"मुझे बहुत खुशी है कि महाराष्ट्र को एक लाख से अधिक गरीब परिवार भी 22 जनवरी को राम की ज्योति प्रज्वलित करेगे. उन्होंने सभी से राम के नाम से मोबाइल फ्लैश चालू करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-अयोध्या गर्भगृह में पहुंचे रामलला, प्राण-प्रतिष्ठा से पहले आज होंगे ये खास कार्यक्रम? | Live Updates
"गरीबों के लिए लिया संकल्प पूरा हो रहा"
सोलापुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम ने मुझे हमेशा अपने वचन की मर्यादा रखने की सीख दी है. सोलापुर के गरीबों के लिए जो संकल्प लिया वो पूरा हो रहा है. पीएम ने कहा कि उन्होंने उन घरों को देखा, जो लोगों को सौंपे गए हैं, इनको देखकर उनको लगा कि काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका उनको मिलता. ये बोलते-बोलते वह भावुक हो गए.
मोदी की गारंटी मतलब, गारंटी पूर्ण होने की पूरी गारंटी"
पीएम मोदी ने कहा कि जब वह शिलान्यास करने आए थे, तब उन्होंने गारंटी दी थी कि चाबी देने वह खुद आएंगे. उन्होंने कहा, "मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूर्ण होने की पूरी गारंटी". उन्होंने कहा कि वह ये बात जानते हैं कि जिन परिवारों को घर मिले हैं उनकी अनेक पीढ़ियों ने घर के लिए कितने कष्ट झेले हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि अब गरीबों के बच्चों को वो कष्ट नहीं झेलना होगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जो आप दीप जलाएंगे, उससे आपके जीवन का अंधेरा दूर होगा.
"आज एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश"
पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में वह अपने नियमों में व्यस्त हैं और उनका कठोरता से पालन भी करते हैं. ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी से हुई. राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है. महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे.
ये भी पढ़ें-"आज हर तरफ राम का यूफोरिया है..." : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बोले अरुण गोविल