5 hours ago
सोमनाथ:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से यात्रा पर निकलने वाले हैं. उनकी इस यात्रा का नाम 'समृद्धि यात्रा' होगा. मुख्यमंत्री की ‘जिलावार समृद्धि यात्रा' को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है. 16 जनवरी 2026 से सीएम जिलावार दौरा करेंगे. सभी जिलाधिकारी, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. सीएम इस दौरान योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे और शिलान्यास-उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान जन संवाद और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी होगी. इसमें सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय विभाग ने निर्देश जारी किया है.

LIVE UPDATES...

Jan 11, 2026 23:02 (IST)

राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई

जयपुर में कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश 13 जनवरी तक रहेगा

सीकर में कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं

भरतपुर, डीग, दौसा और हनुमानगढ़ में अलग-अलग कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है

जालोर और नागौर में प्री प्राइमरी से पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं

जैसलमेर में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा

फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री और नागौर में माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है

उदयपुर में घने कोहरे के कारण दिल्ली, मुंबई और जयपुर की फ्लाइट्स सहित 7 उड़ानें रद्द की गईं

मौसम विभाग ने 14 जिलों में कोहरा और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

Jan 11, 2026 22:28 (IST)

उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता

योगी सरकार का युवाओं को दे रही वैश्विक मंच

12 जनवरी से राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिताएं

75 जनपदों से 1651 से अधिक प्रतिभागी शामिल

20 विभिन्न स्किल्स में दिखेगी युवाओं की दक्षता

12 जनवरी से 23 जनवरी तक 3 चरणों में आयोजन

24 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह होगा

Jan 11, 2026 22:25 (IST)

'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर योगी सरकार का बड़ा आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर वृहद आयोजन करेगी योगी सरकार

10 युवाओं को ‘विवेकानंद यूथ अवॉर्ड’ से सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा राज्य स्तरीय आयोजन

पांच मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण व तीन ग्रामीण स्टेडियम का शुभारंभ भी करेंगे मुख्यमंत्री

Jan 11, 2026 20:50 (IST)

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद विवाद- इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई

ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग छोड़कर वजूखाने के एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे कराए जाने की मांग में दाखिल की गई है याचिका

श्रृंगार गौरी केस की पक्षकार राखी सिंह द्वारा दाखिल की गई है सिविल रिवीजन याचिका

21अक्टूबर 2023 के वाराणसी सिविल कोर्ट के फैसले को राखी सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है

वाराणसी कोर्ट ने एएसआई को ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाना क्षेत्र का सर्वे करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था

हिंदू पक्ष का दावा है कि वज़ूस्थल में मौजूद संरचना शिवलिंग है जबकि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बताता है

वहीं प्राचीन मूर्ति स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर व चार अन्य द्वारा दाखिल की गई याचिका पर भी कोर्ट सुनवाई कर रही है

1991 के स्वंभू लार्ड आदिविशेश्वर वाद में अतिरिक्त वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग के लिए दाखिल की गई है हाईकोर्ट में याचिका

हाईकोर्ट ने राखी सिंह की याचिका के साथ इस मामले को भी कनेक्ट कर दिया है

दोनों मामले की एक साथ सुनवाई चल रही है

ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम आदेश से अदालतों को सर्वेक्षण के आदेश सहित कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने पर रोक लगी हुई है

जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है

Jan 11, 2026 18:30 (IST)

गाजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी नहीं, शीतलहर और ठंड के चलते समय में बदलाव

नहीं की गई स्कूलों की छुट्टी, अधिक शीतलहर और ठंड के चलते समय में किया परिवर्तन

नर्सरी से लेकर क्लास 12th तक के समस्त बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे.

Jan 11, 2026 17:00 (IST)

दिल्ली में चोरों ने काट ली मेट्रो की तार

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 से नई दिल्ली पर रविवार सुबह धौला कुआं और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के बीच लगभग 800 मीटर सिग्नलिंग केबल चोरी/कटने की घटना हुई. कुछ शरारती तत्वों ने केबल काटी, लेकिन केबल चुरा नहीं पाए. कटी हुई केबल मेट्रो पिलर नंबर-09 के पास मिली.

Advertisement
Jan 11, 2026 13:10 (IST)

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यूपी में क्‍या हो रहा है: गाजीपुर सीमा पर रोके जाने पर चंद्रशेखर आजाद

गाजीपुर सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि एक सभ्य समाज में, हर किसी को इससे दुखी होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हम कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. मुझे गाजियाबाद और हापुड़ में रोका गया. बाद में, मैं बाइक से गया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है. एक सांसद पीड़ित परिवार से क्यों नहीं मिल सकता? जबकि परिवार खुद इसकी मांग कर रहा है. चंद्रशेखर एक दलित परिवार से मुलाकात के लिए मेरठ जा रहे थे. परिवार की एक महिला की हाल ही में हत्या कर दी गई थी.  

Jan 11, 2026 13:07 (IST)

सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली शक्तियां आज भी सक्रिय: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में कहा कि स्वतंत्रता के बाद जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया. 1951 में तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की सोमनाथ यात्रा पर आपत्तियां उठाई गईं. दुर्भाग्य से आज भी सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली शक्तियां सक्रिय हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत के खिलाफ गुप्त षड्यंत्रों ने तलवारों की जगह ले ली है. हमें इनके प्रति अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. हमें खुद को मजबूत करना होगा और एकजुट रहना होगा. हर उस शक्ति को हराना होगा जो हमें बांटने की कोशिश करती है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 1000 वर्षों का सफर हमें अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देगा. 

Advertisement
Jan 11, 2026 11:32 (IST)

विपक्षी नेता की आवाज दबाना चाहती हैं ममता: सुवेंदु अधिकारी पर हमले को लेकर बोले BJP विधायक

भाजपा विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय ने सुवेंदु अधिकारी पर हमले को लेकर कहा कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सुवेंदु अधिकारी को दो बार जान से मारने की कोशिश की गई थी. यह ममता बनर्जी द्वारा उन्हें जान से मारने का प्रयास था. विपक्ष के नेता को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे जनता के बीच लोकप्रिय हो गए हैं. इसलिए वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं. बंगाल की जनता विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी यह भूल गई हैं कि वह राज्य की मुखिया हैं, लेकिन विपक्ष की नेता की तरह व्यवहार कर रही हैं. 

Jan 11, 2026 10:44 (IST)

डॉक्टर के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज, 134 ग्राम गांजा जब्त

बेलगावी के मालमारुति पुलिस स्टेशन में एक घर से गांजा जब्त होने के बाद एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मामला 9 जनवरी, 2026 को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी)(2)(ए) के तहत दर्ज किया गया. आरोपी की पहचान राहुल विट्ठल बंटी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी के घर पर छापा मारा गया. तलाशी के दौरान, पुलिस ने आरोपी के घर से 134 ग्राम गांजा बरामद किया. 

Advertisement
Jan 11, 2026 10:35 (IST)

उत्तर भारत ऐसे कभी नहीं कांपा, दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, जानें कहां-कहां टूटा सर्दी का रिकॉर्ड

देश के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों के कई शहरों में तापमान जीरो डिग्री के करीब पहुंच रहा है. उत्तराखंड का पंतनगर रविवार को देश का सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं दिल्‍ली के आयानगर में तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Jan 11, 2026 09:28 (IST)

गणतंत्र दिवस 2026 से पहले राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की एक्‍साइज

गणतंत्र दिवस 2026 से पहले राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने रायसीना हिल से कर्तव्‍य पथ तक अभ्‍यास किया. 

Advertisement
Jan 11, 2026 09:27 (IST)

भारतीय कानून का पालन करेंगे... एक्‍स ने स्‍वीकारी गलती, हटाए 600 से ज्‍यादा अकाउंट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगा. करीब 3,500 सामग्री ब्लॉक कर दी गई और 600 से अधिक अकाउंट हटा दिए गए हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार, एक्‍स आगे से अश्लील तस्वीरें अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा. (ANI)

Jan 11, 2026 08:49 (IST)

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि: केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर देशभर के प्रमुख नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. शास्त्री जी का 'जय जवान, जय किसान' का नारा राष्ट्र में एकता और स्वावलंबन की भावना जगाने वाला साबित हुआ था. उनकी पुण्यतिथि पर तमाम नेताओं ने उनकी सादगी, ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रहित सर्वोपरि की नीति को याद किया. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. संकट के समय 'जय जवान, जय किसान' का उद्घोष कर शास्त्री जी ने देश के स्वावलंबन व सुरक्षा का सुंदर समन्वय बनाया. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने अपने दृढ़ संकल्प और मजबूत नेतृत्व से 1965 के युद्ध में भारत को विजय दिलाई. उनका सादगीपूर्ण जीवन हर एक समाजसेवी के लिए प्रेरणा है."

Jan 11, 2026 07:44 (IST)

जनसेना पार्टी तेलंगाना में नगर निकाय चुनाव लड़ने को तैयार, संगठनात्मक मजबूती पर फोकस

जनसेना पार्टी ने आगामी नगर निकाय चुनाव में उतरने का फैसला किया है. पार्टी का उद्देश्य तेलंगाना में अपनी संगठनात्मक पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करना है. तैयारियों के तहत, पार्टी चुनाव से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी के लिए विभिन्न समितियों का गठन करेगी, अब चुनाव में काफी कम समय बचा है, इसलिए पार्टी नेतृत्व ने हर जन सैनिक और वीरा महिला से ऊर्जावान और अनुशासित अभियान के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, फोकस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सीधे मतदाताओं तक पहुंच बनाने और स्थानीय स्तर पर पार्टी की मौजूदगी बढ़ाने पर रहेगा. पार्टी जल्द ही एक आधिकारिक चुनावी एक्शन प्लान जारी करेगी, जिसमें अभियान की रणनीति और जिम्मेदारियों का विस्तृत विवरण होगा.

Jan 11, 2026 07:41 (IST)

सोमनाथ: पीएम मोदी ने देखा भव्य ड्रोन शो, आस्था और टेक्नोलॉजी के तालमेल को देख हुए मंत्रमुग्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद 'ओम' जाप में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने एक ड्रोन शो भी देखा. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इस अद्भुत ड्रोन शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ड्रोन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ड्रोन शो देखते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. 

Jan 11, 2026 05:24 (IST)

बिहार: बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे पर कोबहरे से टकराईं गाड़ियां

बिहार के बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे पर अथमलगोला के पास घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां टकरा गईं.

Jan 11, 2026 05:21 (IST)

US ने की ईरान पर हमला करने की रणनीति पर प्रारंभिक चर्चा-रिपोर्ट

ट्रंप प्रशासन ने जरूरत पड़ने पर ईरान पर हमला करने की रणनीति पर प्रारंभिक चर्चा' की है. ये बात अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कही गई है.

Jan 11, 2026 03:54 (IST)

मैं वेनेजुएला को फिर से समृद्ध और सुरक्षित बनाने में लगा हूं- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा कि वह वेनेजुएला के लोगों से प्यार करते हैं. वह वेनेजुएला को फिर से समृद्ध और सुरक्षित बनाने में लगे हुए हैं. 

Jan 11, 2026 03:53 (IST)

क्यों मनाया जा रहा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' ?

'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' भारत के उन अनगिनत नागरिकों को याद करने के लिए मनाया जा रहा है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया है, जो आने वाली पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करता रहेगा.

Jan 11, 2026 03:52 (IST)

सोमनाथ मंदिर में सुबह पूजा करेंगे पीएम मोदी

 पीएम मोदी सुबह करीब 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर सुबह 11 बजे 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Jan 11, 2026 03:51 (IST)

शौर्य यात्रा में निकलेगा 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस

इस शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला जाएगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा.

Jan 11, 2026 03:49 (IST)

पीएम मोदी सोमनाथ में 'शौर्य यात्रा' में होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के तहत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह लगभग 9:45 बजे प्रधानमंत्री 'शौर्य यात्रा' में भाग लेंगे, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित एक औपचारिक जुलूस है.

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर अमेरिकी हमले की घड़ी करीब? | Ali Khamenei vs Donald Trump | News Headquarter