"आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद...", 51 हजार युवाओं को रोजगार मेला में पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है. 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए 51 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इन नियुक्त लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई. आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है. आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है. 

"देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है"

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है. 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है. यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरूआत हुई. भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं.

यह केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित 9वां रोजगार मेला था

आपको बता दें कि आज 9वां रोजगार मेला (9th Rojgar Mela) आयोजित किया गया. इससे पहले पिछले महीने 28 अगस्त को देशभर में 45 जगहों पर 8वां रोजगार मेला आयोजित हुआ था. इस दौरान पीएम मोदी  ने 51,106 युवाओं को नियुक्ति सौंपे थे . 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल में Patna Police की बड़ी छापेमारी | Bihar News | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article