3 months ago
नई दिल्ली:

पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिका के लिए रवाना हो गए जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट' में शिरकत की. मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की. अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जनवरी में ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ट्रंप से मिलने वाले चौथे विदेशी नेता होंगे.

Feb 12, 2025 21:35 (IST)

पीएम मोदी ने किया पोस्ट, लिखा- धन्यवाद फ्रांस

अमेरिका रवाना होने से पहले फ्रांस की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि 'धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार.

Feb 12, 2025 21:33 (IST)

पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना

पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद खुद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने आए और गले लगाकर विदा किया. (देखें तस्वीरें)

Feb 12, 2025 15:06 (IST)

मार्सिले में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और बातचीत की. 

Feb 12, 2025 15:05 (IST)

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Feb 12, 2025 04:54 (IST)

Feb 12, 2025 04:12 (IST)

वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में बताया कि मार्सिले में लैंड किया. भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए. वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

Advertisement
Feb 12, 2025 03:38 (IST)

PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रहेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे. 

Feb 12, 2025 01:22 (IST)

डिजिटल युग में विश्वास और पारदर्शिता की जरूरत : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में विश्वास और पारदर्शिता की जरूरत है. शिखर सम्मेलन के बारे में बात करते हुए जयशंकर ने कहा, 'डिजिटल युग में विश्वास और पारदर्शिता की जरूरत है.'

Advertisement
Feb 12, 2025 00:33 (IST)

यह विकास, निवेश को बढ़ावा देता है : PM मोदी

PM मोदी ने एक्स पोस्ट में बताया कि भारत-फ्रांस सीईओ फोरम आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह देखकर खुशी होती है कि दोनों देशों के बिजनेस लीडर सहयोग करते हैं और प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करते हैं. यह विकास, निवेश को बढ़ावा देता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करता है.

Feb 12, 2025 00:05 (IST)

भारत की प्रगति सभी क्षेत्रों से जुड़ी... : भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी

14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग की दिशा में हम नया सरलीकृत आयकर कोड लेकर आ रहे हैं... मैं आप सबको कहता हूं कि भारत में आने का यही समय है, सही समय है. भारत की प्रगति में सभी क्षेत्रों की प्रगति जुड़ी है. इसका एक उदाहरण विमानन क्षेत्र में देखा गया। जब भारतीय कंपनियों ने हवाई जहाजों के लिए बड़े आदेश दिए हैं. अब जब हम 120 नए एयरपोर्ट खोलने जा रहे हैं, तो भविष्य की संभावनाओं का आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं..."

Advertisement
Feb 11, 2025 23:16 (IST)

हमारी दोस्ती की नींव विश्वास पर आधारित : भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और फ्रांस केवल लेकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं. हमारी दोस्ती की नींव विश्वास, नवाचार और जन कल्याण की भावना पर आधारित है. हम वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं.

Feb 11, 2025 23:09 (IST)

भारत में आने का यही समय, सही समय : भारत-फ्रांस CEO फोरम में पीएम मोदी

भारत-फ्रांस CEO फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में आने का यही समय है, सही समय है.

Advertisement
Feb 11, 2025 21:33 (IST)

मार्सिले में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी बुधवार को मार्सिले में ‘Mazargues War Cemetery’ जाएंगे जहां विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. 

Feb 11, 2025 21:18 (IST)

अमेरिका के दो दिन के दौरे में पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

पीएम मोदी अमेरिका के दो दिनों के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. इस मुलाकात में रक्षा पर्यावरण और व्यापार के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. दुनियाभर की नजरें इस मुलाकात पर लगी हुई हैं. वैश्विक उथल-पुथल और ट्रेड वॉर के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की ये मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण है.

Feb 11, 2025 20:35 (IST)

डिजिटल युग में विश्वास और पारदर्शिता की आवश्यकता : विदेशमंत्री

 14वीं भारतीय फ्रांस सीईओ बैठक में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम AI एक्शन समिट के दौरान मिल रहे हैं. डिजिटल युग में विश्वास और पारदर्शिता की आवश्यकता है. ये वास्तव में हमारे बीच साझा विशेषताएं हैं. AI एक्शन समिट अपने आप में एक अनुस्मारक है कि हम AI, सॉफ्टवेयर विकास और साइबर सुरक्षा में कितना कुछ कर सकते हैं

Feb 11, 2025 19:15 (IST)

PM मोदी और एस्टोनिया के राष्ट्रपति अलार करिस के बीच द्निपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी और एस्टोनिया के राष्ट्रपति अलार करिस ने पेरिस में द्विपक्षीय वार्ता की.

Feb 11, 2025 17:04 (IST)

गलत सूचनाओं और डीपफेक से बचना होगा : पीएम मोदी

एआई के जरिए जो गलत हो रहा है उस पर लगाम लगानी जरूरी है. गलत सूचनाओं और डीपफेक से बचना होगा.

Feb 11, 2025 17:03 (IST)

अगला AI समिट करने में हमें खुशी होगी - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अगला AI समिट करने में हमें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि AI के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप बनाएं.

Feb 11, 2025 16:03 (IST)

AI के लिए मानक स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयास होने चाहिए : पेरिस में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने AI के लिए संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने को लेकर सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि साझा मूल्यों को बनाए रखने और जोखिमों से निपटने के लिए यह जरूरी है.पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम मेधा पर आयोजित शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए कहा कि एआई राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को बदल रहा है. पीएम ने कहा कि संचालन व्यवस्था और मानकों को स्थापित करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता है, जो हमारे साझा मूल्यों को बनाए रखें, जोखिमों को दूर करें और भरोसे का निर्माण करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि कृत्रिम मेधा इस सदी में मानवता के लिए रूपरेखा लिख रही है.

Feb 11, 2025 15:06 (IST)

AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है...; AI एक्शन समिट में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक ​​कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है. AI इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है..."

Feb 11, 2025 15:03 (IST)

फ्रांस के एआई समिट में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट में कहा, "हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए. हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केन्द्रित करने वाले एप्लिकेशन बनाने चाहिए. हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए. हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रौद्योगिकी स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में निहित हो ताकि यह प्रभावी और उपयोगी हो. नौकरियों का नुकसान एआई का सबसे बड़ी अड़चन है, लेकिन इतिहास ने दिखाया है कि प्रौद्योगिकी के कारण काम गायब नहीं होता है, केवल इसकी प्रकृति बदल जाती है. हमें एआई-संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कौशल और पुनः कौशल प्रदान करने में निवेश करने की आवश्यकता है."

Feb 11, 2025 15:01 (IST)

फ्रांस के एआई समिट में पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में AI समिट को संबोधित कर रहे हैं. पेरिस के ग्रैंड पैलेस में एआई एक्शन समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "मैं एक सरल प्रयोग से शुरुआत करता हूं. यदि आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट एआई ऐप पर अपलोड करते हैं, तो यह सरल भाषा में, बिना किसी शब्दजाल के, आपके स्वास्थ्य के लिए इसका क्या मतलब है, समझा सकता है. "

Feb 11, 2025 12:20 (IST)

पेरिस AI शिखर सम्मेलन खास क्यों, जानिए क्या है इंडिया का AI प्लान?

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI समिट (India In France AI Summit) में हिस्सा लेने वाले हैं. इस समिट को एआई (PM Modi In France AI Summit) का महाकुंभ माना जा रहा है. क्यों कि अमेरिका और चीन समेत दुनियाभर के 90 प्रमुख देशों के प्रतिनिधि इस समिट में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. AI समिट की सहअध्यक्षता भारत करने जा रहा है. इससे AI सम्मेलन में भारत की अहमियत को आसानी से समझा जा सकता है.

Feb 11, 2025 12:10 (IST)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांसीसी समकक्ष से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और फ्रांस के बीच सहयोग पर चर्चा करने के लिए पेरिस में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट से मुलाक़ात की. इसमें एआई, कनेक्टिविटी और स्वच्छ ऊर्जा आदि पर बात की गई. नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा की गई. जयशंकर ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, "आज शाम पेरिस में विदेश मंत्री @jnbarrot से मिलकर खुशी हुई. एआई और कनेक्टिविटी और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमारे व्यापक सहयोग पर चर्चा की. क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के बारे में भी बात की." 

Feb 11, 2025 11:58 (IST)

पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्धाटन समारोह को किया संबोधित

पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का हर एक्सपर्ट कहता है कि 21वीं सदी भारत की है. भारत न केवल अपना बल्कि दुनिया का भी विकास कर रहा है और इसमें हमारे ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत की ऊर्जा महत्वाकांक्षाएं 5 स्तंभों पर टिकी है. हमारे पास संसाधन हैं, शानदार दिमाग हैं, आर्थिक ताकत है, राजनीतिक स्थिरता है, रणनीतिक भूगोल है और वैश्विक स्थिरता के लिए प्रतिबद्धता है... अगले दो दशक 'विकसित भारत' के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हम अगले 5 वर्षों में कई मील के पत्थर हासिल करने जा रहे हैं..."

Feb 11, 2025 08:23 (IST)

पेरिस के होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने किया पीएम मोदी का स्वागत

पेरिस के एक होटल में पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "मोदी अमारु मान छे, एनु अभिमान छे. मोदी अमारि शान छे." (पीएम मोदी हमारा गौरव हैं) 

Feb 11, 2025 07:53 (IST)

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो ने पीएम मोदी का पेरिस में स्वागत करते हुए पोस्ट किया शेयर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी! आपसे मिलकर खुशी हुई, प्रिय जेडी वेंस! एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है. चलिए काम पर लग जाएं!" 

Feb 11, 2025 07:13 (IST)

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कही ये बात

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा, "अमेरिका का भारत के साथ व्यापार संतुलन है, चीन के साथ हमारे संबंधों को खराब करने वाली चीजों में से एक है भारी व्यापार घाटा, जहां चीन हमें ये सभी उत्पाद बेच रहा है और हमारे उत्पाद नहीं खरीद रहा है. यूरोप के साथ भी यही स्थिति है. उनके साथ हमारा व्यापार घाटा है. कनाडा के साथ भी हमारा व्यापार घाटा है. हमें संतुलित व्यापार संबंध की जरूरत है. इसलिए मुझे लगता है कि भारत के साथ जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि वे अमेरिका से उतना ही खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हों जितना हम उनसे खरीदते हैं." 

Feb 11, 2025 03:38 (IST)

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा: होराइजन 2047 रोडमैप की होगी समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप है, जिसमें होराइजन 2047 रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करना भी शामिल है. यह प्रमुख क्षेत्रों में दीर्घकालीन सहयोग पर केंद्रित एक पहल है. 

Feb 11, 2025 03:36 (IST)

हाथ मिलाया... गले लगाया: पेरिस के एलिसी पैलेस में मैक्रों ने किया पीएम मोदी का शानदार स्‍वागत

फ्रांस पहुंचने पर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शानदार स्‍वागत किया गया. वहीं एलिसी पैलेस पहुंचने पर फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगातार उनका स्‍वागत किया.

Feb 11, 2025 02:31 (IST)

पीएम मोदी ने डिनर के दौरान मैक्रों के साथ जेडी वेंस से भी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित डिनर में पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने अमेरिका के उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की. पीएमओ ने पीएम मोदी के साथ मैक्रों और वेंस से मुलाकात की एक फोटो साझा की है. 

Feb 11, 2025 02:27 (IST)

पेरिस में मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई: पीएम मोदी का एक्‍स पोस्‍ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर खुशी हुई. साथ ही पीएम मोदी की मैक्रों के साथ गले मिलने की फोटो भी साझा की है. 

Feb 11, 2025 01:36 (IST)

पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर के लिए पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मैक्रों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्‍वागत किया. इस दौरान दोनों नेता गले मिले और एक दूसरे का हाथ उठाकर अपनी खुशी जताई. 

Feb 11, 2025 01:13 (IST)

अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति डिनर में भाग लेने के लिए पहुंचे

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित डिनर में भाग लेने के लिए पहुंचे. 

Feb 11, 2025 00:48 (IST)

पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का विशेष स्‍वागत: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया. फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबलेकोर्नू ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.’’ सशस्त्र बलों के मंत्री ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मोदी का फ्रांस में स्वागत किया. स्थानीय समयानुसार शाम को मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे. 

Feb 10, 2025 23:52 (IST)

पेरिस में बुजुर्ग सिख ने पीएम से कहा - आपसा कोई दूसरा नहीं है साहब

पीएम मोदी जब AI समिट में शामिल होने पेरिस पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे. पीएम मोदी ने उनके स्वागत खड़े भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान एक बुजुर्ग सिख ने पीएम मोदी की तरीफ करते हुए कहा कि देश में आप जैसा कोई दूसरा पीएम ना कोई था और आगे अब ना कोई होगा. 

Feb 10, 2025 22:53 (IST)

पीएम मोदी को सामने देख झूम उठे भारतीय

पेरिस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. पीएम मोदी जैसे ही पेरिस पहुंचे तो उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन स्वीकार किया. 

Feb 10, 2025 22:47 (IST)

फ्रांस के बाद अमेरिका भी जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी पेरिस AI समिट में शामिल होने के बाद अमेरिकी का यात्रा पर भी जाएंगे. अमेरिका में पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस वार्ता का इंतजार पूरी दुनिया को है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में ऐसे कई फैसले लिए जा सकते हैं जिसका असर पूरी दुनिया पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा. 

Feb 10, 2025 22:45 (IST)

AI सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी पहुंचे पेरिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं. पेरिस में वह AI सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पेरिस एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. 

Feb 10, 2025 12:36 (IST)

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी अपने दौरे की जानकारी

पीएम मोदी ने फ्रांस और अमेरिका दौरे की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अगले कुछ दिनों में मैं अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा. फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत को-होस्ट है. मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों के साथ बातचीत करूंगा. हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिल भी जाएंगे." 

Feb 10, 2025 12:29 (IST)

फ्रांस और अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि वह यहां फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों के साथ एआई समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वह द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और फिर वहीं से अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Feb 10, 2025 11:09 (IST)

फ्रांस की यात्रा के बाद अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी

बता दें कि फ्रांस की यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा होगी. यह यात्रा आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों पर नए प्रशासन के साथ बातचीत करने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान करेगी. 

Feb 10, 2025 11:08 (IST)

कैडारैचे की यात्रा के साथ पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा का होगा अंत

पीएम मोदी की इस यात्रा का अंत कैडारैचे की एक अहम यात्रा के साथ किया जाएगा. कैडारैचे को अंचरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीआईआर) के लिए जाना जाता है, ये एक प्रमुख सहयोगी वैज्ञानिक परियोजना है, जिसका भारत एक अहम हिस्सेदार है.

Feb 10, 2025 11:06 (IST)

शिखर सम्मेलन के अलावा कई द्विपक्षीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के अलावा कई उच्च स्तरीय द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वह भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति मेक्रों से मिलेंगे, जहां दोनों नेता व्यापार, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी समेत आपसी हित के क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: UNSC की बैठक में PAK की बेइज्जती, कटघरे में किया खड़ा| Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article