नालासोपारा पुलिस ने विजय चौहान हत्या मामले में इस्तेमाल फावड़ा और टीकम बरामद कर लिए हैं. पुलिस को विजय का मोबाइल फोन भी मिल गया है, जिसे वारदात के बाद फेंक दिया गया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें चमन और मोनू की लोकेशन भी ओटीपी की वजह से ही मिली थी.