मोदी सरकार में मंत्रियों को बांटे गए विभाग, तस्वीरों में देखें किस मंत्री को क्या मिला

जस मोदी की नई कैबिनेट में अमित शाह (Amit Shah) को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. सहकारिता मंत्रालय भी अमित शाह के पास ही रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया है. अमित शाह (Amit Shah) को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है. सहकारिता मंत्रालय भी अमित शाह के पास ही रहेगा. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय संभालेंगे. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाया गया है. जबकि एस जयशंकर (S Jaishankar) मोदी 3.0 में विदेश मंत्री बनाए गए हैं. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे. वहीं, जेपी नड्डा नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है. शिवराज सिंह चौहान  पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री भी बनाए गए हैं.

बिहार के पूर्व सीएम और HAM पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय दिया गया है. 79 साल के मांझी मोदी सरकार 3.0 में के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं.

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं.खट्टर आवास और ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे.

LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है.

श्रीपद नाइक ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए गए हैं. तोखम साहू आवास राज्य मंत्री होंगे. पीयूष गोयल उद्योग और वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं. मोदी सरकार 2.0 में रेल मंत्रालय संभालने वाले अश्विनी वैष्णव को रेलवे और सूचना व प्रसारण मंत्रालय दिया गया है. शोभा करंदलाजे राज्य मंत्री बनाई गई हैं. निर्मला सीतारमण एक बार फिर से वित्त मंत्री बनाई गई हैं.

किरेन रिजिजू संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं. रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है.

वहीं, सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. मनसुख मांडविया को श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया है. मांडविया के पास खेल और युवा मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी रहेगी. मोदी 3.0 में अन्नपूर्णा देवी यादव को महिला और बाल विकास मंत्री बनाया गया है. अब तक स्मृति ईरानी इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. स्मृति अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से चुनाव हार गई हैं. रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. ऐसा करने वाले मोदी नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं. मोदी के साथ-साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए करोड़ों का चंदा! | Humayun
Topics mentioned in this article