उद्धव ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना (उबाठा) के कार्यक्रम में कहा हम महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि हमें हिंदी भाषा से कोई परहेज नहीं है, लेकिन इसे जबरन क्यों थोपा जा रहा है?
हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के अपने दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "यह कल के दौरे का विस्तार है. मैं आज और अधिक स्थानों का दौरा करूंगा और प्रभावित लोगों से मिलूंगा." बता दें इन मुस्लिम बहुल इलाकों में 8-12 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद इस सिलसिले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
विश्व लिवर दिवस पर PM मोदी ने दिए हेल्दी रहने के टिप्स, तेल कितना खाएं, ये भी बताया
World Liver Day पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने खाने में तेल का इस्तेमाल करीब 10% तक कम करने और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लें.
घटना बहुत दुखद: मुस्तफाबाद हादसे पर बोले कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "घटना बहुत दुखद है. रात को मकान गिरा है. टीमें राहत कार्य में लगी हैं. 4 शव निकाले जा चुके हैं और 15 लोगों को बचाया जा चुका है. अभी आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे और 10 लोग हो सकते हैं, ये एक लापरवाही है, इसके लिए बिल्डर जिम्मेदार है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा, पूरी दिल्ली में जहां भी अवैध निर्माण है उन पर कार्रवाई की जाएगी."
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगातार नौवीं बार BJD के अध्यक्ष चुने गए
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लगातार नौवीं बार BJD के अध्यक्ष चुने गए हैं, आज शंख भवन में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उनका नाम इस पद के लिए चुना गया.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम ने हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम ने हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा किया. NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, "हम अपना दौरा पूरा करने के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे..."
प्रयागराज: महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग लग गई. परेड ग्राउंड स्थित लल्लू जी टेंट हाउस के स्टोर रूम में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. लल्लू जी की कंपनी बांस बल्ली व टेंट सप्लाई का काम करती है. आग की लपटे और धुआं दूर तक नजर आ रहा है। महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने से मचा हड़कंप
मेरठ: तेज तूफान से भरभराकर गिरा मकान, मां-बेटी की मौत, 3 घायल
कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची और मां को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्लीवालों को बारिश से मिली राहत
शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. मध्य, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली समेत शहर के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई.