वेलकम बैक क्रू 9, हम सबने आपको बहुत मिस किया... पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर किया पोस्ट

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, रूसी एस्ट्रोनॉट अलेक्सांद्र गोरबुनोव बुधवार को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौट आए. एस्ट्रोनॉट्स की इस वापसी पर पीएम मोदी ने क्या मैसेज दिया, यहां देखिए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने सुनीता से मुलाकात की तस्वीर की शेयर
नई दिल्ली:

भारतीय मूल की नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके बाकी साथियों की धरती पर वापसी हो गई है. उनकी इस वापसी पर भारत में भी लोग काफी खुश है. पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स से मुलाकात की एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा कि आपका स्वागत है, #Crew9! हमने आपको मिस किया. यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है. सुनीता विलियम्स और #Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है.

ये भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स की वापसी SpaceX की बड़ी कामयाबी, एलन मस्क ने मिशन की सक्सेस पर कही ये बात

सुनीता विलियम्स सभी के लिए आइकन

इसके साथ ही पीएम ने लिखा कि उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा. स्पेस एक्सप्लोरेशन का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना. सुनीता ने एक आइकन के तौर पर अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है. हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है.

अंतरिक्ष की दुनिया किसी सपने से कम नहीं होती, सपनों की इसी दुनिया से सुनीता विलियम्स अब अपने साथियों के साथ 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद धरती पर वापस लौट आई हैं. सुनीता के वापस लौटने पर भारत में भी खुशी का माहौल है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने सुनीता को लिखा पत्र

इससे पहले पीएम मोदी ने उनके नाम एक भावुक पत्र लिखकर देश के 1.4 अरब लोगों की भावनाओं को व्यक्त किया है.  पीएम मोदी ने अपने इस पत्र में लिखा है कि भले ही आप हमसे हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं. यह पत्र अंतरिक्ष यात्री माइक मासिमिनो के माध्यम से सुनीता तक पहुंचाया गया है, जिनसे पीएम मोदी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में मुलाकात की थी.  पत्र में पीएम मोदी ने सुनीता के लिए शक्ति और साहस की कामना करते हुए उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की है. उन्होंने लिखा कि आप भारत की आन, बान और शान हैं. आपकी उपलब्धियां हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : Exclusive: मुझे अपनी बेटी पर गर्व...: NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की मां

Featured Video Of The Day
Land For Job Case में Lalu Yadav से पूछताछ पर क्यों भड़की RJD, उठाए सवाल | CM Nitish | Bihar Politics