प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ (Shebaz Sharif) को पाकिस्तान (Pakistan) का नया पीएम चुने जाने पर बधाई दी है. अपने पाकिस्तानी समकक्ष को भेजे शुभकामना संदेश में पीएम मोदी ने कहा, "बधाई, भारत चाहता है कि क्षेत्र आतंकवाद से मुक्त हो और वहां शांति और स्थिरता रहे. "शहबाज शरीफ को ट्विटर के जरिये भेजे शुभकामना संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत चाहता है कि क्षेत्र आतंकवाद से मुक्त हो और यहां शांति और स्थिरता की बहाली हो.' पीएम ने लिखा, 'मोहम्मद शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई. आतंक से मुक्त क्षेत्र में भारत शांति और स्थिरता चाहता है ताकि हम विकास और आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने नागरिकों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.'
गौरतलब है कि नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में आज शहबाज शरीफको निर्विरोध पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया. इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया. इससे पहले विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को खुद को प्रधानमंत्री (PM) पद के लिए नामित किया था. शहबाज, तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के भाई हैं.
प्रधानमंत्री के रूप में सदन में अपने पहले भाषण में शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कामयाब हुआ है. उन्होंने कहा था, ‘‘बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है.''मुल्क के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि यह पूरे देश के लिए आज बड़ा दिन है, जहां एक चुने हुए प्रधानमंत्री को कानूनी और संवैधानिक तरीके से घर भेज दिया गया है.तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर का मूल्य आज 8 रुपये कम होना ‘जनता की खुशी' को दर्शाता है.
- ये भी पढ़ें -
* CM ऑफिस के बाद UP सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हैक, DP बदल किए ऐसे ट्वीट..
* आम लोग चाहेंगे तो सक्रिय राजनीति में जरूर आऊंगा : रॉबर्ट वाड्रा
* रिश्वत नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ
जब फ्लाइट में कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछा सवाल