'जानबूझकर किया गया कायरतापूर्ण हमला' : कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर PM मोदी का सख्त रिएक्शन

PM मोदी ने कहा कि ऐसी हरकतों से भारत के संकल्प नहीं टूटेंगे. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो इस मामले में पॉजिटिव कदम उठाएंगे. कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद पर ये PM मोदी का पहला बयान है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद पर PM मोदी ने पहली बार बयान दिया है.
नई दिल्ली:

कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में हुए खालिस्तानी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. PM मोदी ने कहा कि ऐसी हरकतों से भारत के संकल्प नहीं टूटेंगे. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो इस मामले में पॉजिटिव कदम उठाएंगे. कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद पर ये PM मोदी का पहला बयान है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कामों से भारत के संकल्प कभी कमजोर नहीं होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी. साथ ही कानून का शासन कायम रखेगी."

जस्टिन ट्रूडो के मंत्री ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप, भारत ने कनाडाई अधिकारी को किया तलब

Advertisement

हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों का हमला
रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था. हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे. हमलावरों ने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से शांति की अपील की है.

जस्टिन ट्रूडो बोले- मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, "ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है."

Advertisement

खालिस्तानी मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने कनाडा को फिर सुनाई खरी-खोटी, अमेरिका को भी सलाह

भारत ने भी जताई चिंता
इस बीच कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पर भारत ने भी चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम कट्टरपंथियों और अलगाववादियों की तरफ से हिंदू सभा मंदिर में फैलाई गई हिंसा की निंदा करते हैं."
 

Advertisement
रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम कनाडा की सरकार से ऐसे सभी पूजास्थलों की रक्षा करने की अपील करते हैं. हमें उम्मीद है कि जो लोग इस हमले में शामिल थे, उन्हें सजा दी जाएगी. भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को सेवा के लिए मौजूद हमारे कांसुलर अधिकारी धमकी, उत्पीड़न या हिंसा से डरने वाले नहीं हैं."



इंडियन हाई कमीशन ने जारी किया बयान
ओटावा में इंडियन हाई कमीशन ने इसे लेकर बयान भी जारी किया है. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में भारत विरोधी तत्वों ने हिंसा की. हाई कमीशन ने कहा, "हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं."

Advertisement

बता दें कि कनाडा में पिछले कुछ समय से हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है. इससे भारतीय समुदाय चिंतित है. पिछले कुछ सालों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में बाकी जगहों पर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट, सांसद बोले-'अब तो हो गई हद पार'

Featured Video Of The Day
Azerbaijan Plane Crash: विमान पर गलती से हुआ हमला, Russia President Vladimir Putin ने मांगी माफी