POK को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं बड़ा ऐलान: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में पाक अधिकृत कश्‍मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पीएम का ये संबोधन रात 8 बजे होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीएम मोदी का संबोधन ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित हो सकता है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन रात 8 बजे होगा और माना जा रहा है कि अपने संबोधन में पीएम 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोल सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी पाक अधिकृत कश्‍मीर को लेकर भी कोई ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. साथ ही सूत्रों ने कहा कि पाकिस्‍तान से अब पीओके की वापसी के अलावा कश्मीर पर बात नहीं होगी. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला संबोधन होगा. इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, वह राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और भविष्य की रणनीतियों पर भी अपनी बात रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के संबोधन को लेकर जानें हर बात 

पीएम मोदी का यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम और सरकार की आगामी दिशा पर केंद्रित हो सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सुरक्षा सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का भी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पीएम मोदी के संबोधन का देशभर के टीवी चैनल, रेडियो स्टेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण किया जाएगा, जिसमें पीएम के संदेश और आगे की रणनीति पर नजर होगी.

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दिखाया पराक्रम

  • पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था.
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया.
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया. पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ.
  • सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने वांछित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं.

सेना की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी गई. सोमवार को ही प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई. साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया.

'...जिसके कारण हमें उचित जवाब देना पड़ा'

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए, और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया."

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "कल हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए की गई सफल संयुक्त कार्रवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. हमने दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके ढांचे के खिलाफ है, न कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करने और हस्तक्षेप करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उचित जवाब देना पड़ा. उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है."

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा था- बख्‍शा नहीं जाएगा 

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैलानियों की निर्मम हत्‍या कर दी थी. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. साथ ही इस आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में रोष था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे.

पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्‍स पर लिखा था कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्‍प जताया था. इस घटना के कुछ ही दिनों बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ED Raids के बाद Saurabh Bhardwaj ने की Press Conference, ईडी पर लगाए आरोप | AAP
Topics mentioned in this article