भूटान के राजा ने इस खास अंदाज में एयरपोर्ट पर PM मोदी को दी विदाई

पीएम मोदी ने कहा, मैं भूटान (PM Modi Bhutan Visit) के लोगों की गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए उनका बहुत आभारी हूं. भारत हमेशा भूटान के लिए एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने किया भूटान के राजा का धन्यवाद.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान के राजकीय दौरे से जब वापस लौट रहे थे तो वहां के राजा और पीएम टोबगे उन्हें छोड़ने हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस खास सम्मान से पीएम मोदी (PM Modi Bhutan Visit) गदगद दिखे. उन्होंने इस खास सम्मान के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को धन्यवाद दिया. साथ ही पीएम मोदी ने भूटान के पीएम टोबगे का भी शुक्रिया अदा किया. 

पीएम मोदी ने जताया भूटान के राजा का आभार

पीएम मोदी ने सोशल एक्स पर लिखा, " मेरे दिल्ली लौटते समय भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के हवाई अड्डे पर आने के विशेष भाव से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं." इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने भूटान के राजकीय दौरे को बेहद खास बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उनको  राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पीएम टोबगे के साथ ही भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर मिला. उनके साथ बातचीत से  भारत-भूटान की दोस्ती में और भी मजबूती आएगी. इसके साथ ही 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित होने पर भी पीएम मोदी ने आभार जताया. 

"गर्मजोशी से स्वागत के लिए भूटान का आभारी"

पीएम मोदी ने आगे लिखा, मैं भूटान के लोगों की गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए उनका बहुत आभारी हूं. भारत हमेशा भूटान के लिए एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा." बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भूटान में वहां के पीएम के साथ ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया. भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस  अस्पताल के निर्माण में पूरी फंडिंग के लिए भारत सरकार का आभार जताया.

भूटान के पीएम ने PM मोदी को कहा 'बड़े भाई'

अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ के बड़े सहायता पैकेज का ऐलान किया, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं. प्रधानमंत्री टोबगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को 'दोस्त और बड़े भाई' कहकर संबोधित किया. भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारा देश भूटान दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. भूटान के हर नागरिक ने खुले दिल से उनका स्वागत किया. उनका यह दौरा ऐतिहासिक है. इससे दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंध और मजबूत होंगे."

ये भी पढ़ें-सर्वोच्च पुरस्कार और राजा का निजी रात्रिभोज, पीएम मोदी के प्रति भूटान में खास सम्मान का भाव

ये भी पढ़ें-PM मोदी के भूटान दौरे का आज दूसरा दिन, भारत के सहयोग से बने अस्पताल का किया उद्घाटन

Featured Video Of The Day
Raghunathpur Politics: रघुनाथपुर से Osama का पूरा संदेश समझिए | Bihar Elections 2025