भारत के 140 करोड़ लोगों को मान्यता..; गयाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने पर पीएम मोदी

डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में पीएम मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए पीएम मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी को गयाना का सर्वोच्च सम्मान
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी को गयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को ये खास सम्मान राष्ट्रपति डॉक्टर इरफान अली ने दिया. इस बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गयाना के सर्वोच्च सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से मुझे सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को  धन्यवाद देता हूं. यह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों की मान्यता है.

पीएम मोदी को डोमिनिका का शीर्ष सम्मान

डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में पीएम मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है. पीएम मोदी को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर'' प्रदान किया.

डोमिनिका से सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘ डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.'' प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को समर्पित है, यह हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों को भी प्रदर्शित करता है.''

पीएम मोदी आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. बीते 10 से ज्यादा सालों में विश्व के कई देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं. अब इस लिस्ट में गुयाना और डोमिनिका भी शामिल हो चुके हैं. डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है. चलिए आज हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पीएम मोदी को अब तक अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. 

Advertisement
पुरस्कार का नाम         प्रदानकर्ता देशसाल 
 
ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंसगयाना20 नवंबर 2024
डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनरडोमिनिका20 नवंबर 2024
ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्काररूस 9 जुलाई 2024
 
ऑर्डर ऑफ द ड्रैगन किंगभूटान  24 मार्च 2024
 
ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनरफ्रांस 13 जुलाई, 2023
 
ऑर्डर ऑफ नाइलमिस्रजून 2023
कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजीफिजीमई 2023
ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहूपापुआ न्यू गिनीमई 2023
 
एबाकल अवार्डपलाउ    2023
 
ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपोभूटान2021
 
लीजन ऑफ मेरिटसंयुक्त राज्य अमेरिका  2020
 
किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रिनेसांसबहरीन2019
 
ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीनमालदीव2019
 
ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू    रूस    2019
 
ऑर्डर ऑफ जायदसंयुक्त अरब अमीरात2019
 
ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीनफिलिस्तीन2018
 
स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खानअफगानिस्तान2016
किंग अब्दुलअज़ीज़ सशसऊदी अरब2016
 
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग