98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा मराठी भाषा अमृत से भी बढ़कर मीठी है. इस दौरान पीएम के साथ मंच पर शरद पवार भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने शरद पवार के लिए बोतल से पानी निकालकर ग्लास में भी रखा. इस दृश्य को देखने के बाद पूरे हॉल में तालियों की आवाज सुनाई देने लगी.
पूरा वीडियो देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "1878 में अपने पहले आयोजन से लेकर अब तक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन देश की 147 साल की यात्रा का साक्षी रहा है...आज मुझे इस गौरवपूर्ण परंपरा से जुड़ने का अवसर मिल रहा है. मैं आप सभी को इस आयोजन की बधाई देता हूं. "
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "1878 में अपने पहले आयोजन से लेकर अब तक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन देश की 147 साल की यात्रा का साक्षी रहा है...आज मुझे इस गौरवपूर्ण परंपरा से जुड़ने का अवसर मिल रहा है. मैं आप सभी को इस आयोजन की बधाई देता हूं. ""