पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को शिवसेना-NCP के साथ फिर से एकजुट होने की सलाह दी

Lok Sabha Elections: उत्तरी महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है, लेकिन कांग्रेस में विलय करके मरने के बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के पास आएं.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से कहा है कि, कांग्रेस के साथ ‘मरने’ से बेहतर है फिर से अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ हो लें.
नंदुरबार (महाराष्ट्र):

Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि ‘नकली एनसीपी और शिवसेना' ने चार जून के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस (Congress) में विलय करने का मन बना लिया है लेकिन उन्हें इसके बजाय अजित पवार (Ajit Pawar) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ मिल जाना चाहिए. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं. बारामती के चुनाव के बाद वह इतने चिंतित हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है. मैं मानता हूं कि काफी लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद ही उन्होंने यह बयान दिया होगा.''

उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उनको लगता है कि अगर चार जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि यह जो नकली राकांपा (एनसीपी) और नकली शिवसेना है, उन्होंने कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है. चार जून के बाद कांग्रेस में जाकर मरने के बजाय सीना तानकर हमारे अजीत दादा के साथ और शिंदे जी के साथ आओ, बड़े शान से सपने पूरे हो जाएंगे.''

शरद पवार ने हाल ही में एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि अगले कुछ साल में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के और करीब आएंगे और उसमें विलय कर लेंगे.

Advertisement
कांग्रेस पर 'हिंदू आस्था' को खत्म करने का आरोप

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह ‘हिंदू आस्था' को खत्म करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे' के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर और रामनवमी का त्योहार भारत की अवधारणा के खिलाफ है.

Advertisement

मोदी को मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में ‘दफनाने' की शिवसेना नेता संजय राउत की कथित टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नकली शिवसेना वाले उन्हें जिंदा दफनाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘नकली शिवसेना मुझे जिंदा दफनाना चाहती है. वे मुझे इस तरह गालियां देते हैं कि यह उनके पसंदीदा वोट बैंक को पसंद आए.''

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मोदी जीवित है, मैं दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए