मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह के खिलाफ इंस्‍पेक्‍टर ने SC में याचिका दाखिल की

इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया क्योंकि वह अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से हैं और परमबीर सिंह ने उनकी पदोन्नति से इनकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंस्‍पेक्‍टर ने परमबीर सिंह के खिलाफ SC में याचिका दाखिल की
नई दिल्ली:

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह मामले में नया मोड़ आया है. मुंबई के पुलिस इंस्पेक्टर ने परमबीर सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इंस्पेक्टर भीमराज रोहिदास घाडगे ने आरोप लगाया कि परमबीर सिंह भ्रष्ट हैं और उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल उनको पीड़ित करने के लिए किया. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को परमबीर की सीबीआई को जांच सौंपने और मामले को महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर करने की याचिका खारिज करनी चाहिए.

बढ़ सकती हैं परमबीर सिंह की मुश्किलें, पूर्व कमिश्नर समेत 33 के खिलाफ FIR दर्ज

27 साल सेवा करने वाले इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया क्योंकि वह अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से हैं और परमबीर सिंह ने उनकी पदोन्नति से इनकार कर दिया था. याचिका में कहा गया है कि पूर्व पुलिस कमिश्‍नर की बिल्डरों के साथ मिलीभगत रही हैं. जब उन्होंने परमबीर सिंह को फायदा नहीं पहुंचाया तो उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए.

Featured Video Of The Day
Beed में युवक की क्रूर पिटाई वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने तेज की कार्रवाई! | Maharashtra Crime News
Topics mentioned in this article