"मुझे गिरफ्तार करने और गुजरात से बाहर रखने की मंशा..." CBI समन पर बोले मनीष सिसोदिया

बता दें कि मनीष सिसोदिया के घर के आसपास धारा 144 लगाई गई है. सिसोदिया के आवास पर कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका के चलते ये कदम उठाया गया है. घर के आसपास दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई की पूछताछ

आबकारी नीति के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है. घर से निकलने से पहले मनीष सिसोदिया अपनी मां से आशीर्वाद लेते नजर आए. इसके साथ ही सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है. मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर  सारी जांच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है, लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. आज हर गुजराती खड़ा हो गया है. अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा. मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है. उन्होंने ये भी कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे. वह सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट भी जाएंगे. 

वहीं आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेग  और आरोप लगाया कि यह कदम गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुरू किया गया जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है. आबकारी केस में सीबीआई की एफआईआर में सिसोदिया का नाम पहले आरोपी के तौर पर रखा गया है और इस मामले में पहले भी सिसोदिया से पूछताछ हो चुकी है. अब तक इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. दो सीबीआई ने की और एक गिरफ्तारी ED ने की है. 

Advertisement

बता दें कि सिसोदिया के घर के आसपास धारा 144 लगाई गई है. सिसोदिया के आवास पर कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका के चलते ये कदम उठाया गया है. घर के आसपास दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की है. 

Advertisement