'एक और कच्चा बादाम...' : भारत के 53 दिन में 10वां यूनिकॉर्न जोड़ने पर केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया मीम

गोयल ने कच्चा बादाम गाने से फेमस हुए भुवन बद्याकर की तस्वीर शेयर कर लिखा, "एक और कच्चा बादाम पक्का बादाम हो गया है. भारत ने 53 दिन में 10वां यूनिकॉर्न जोड़ा."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीयूष गोयल ने 'कच्चा बादाम' गायक का मीम साझा किया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग पीयूष गोयल ने बुधवार को कू (Koo) पर बताया कि पिछले 53 दिन में भारत में 10 नए यूनिकॉर्न बन गए हैं. इस पोस्ट की खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक मीम साझा किया, जिसमें पहले और बाद में यूनिकॉर्न को दिखाया गया है, जिसमें मूंगफली विक्रेता भुवन बद्याकर नजर आ रहे हैं, जो 'कच्चा बादाम' गाने के जरिये वायरल हुए थे. 

गोयल ने कच्चा बादाम गाने से फेमस हुए भुवन बद्याकर की तस्वीर शेयर कर लिखा, "एक और कच्चा बादाम पक्का बादाम हो गया है. भारत ने 53 दिन में 10वां यूनिकॉर्न जोड़ा."

एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली स्टार्टअप कंपनी को यूनिकॉर्न (Unicorn) कहा जाता है.

Advertisement

मंगलवार को सॉफ्टवेयर फर्म हासूरा यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई. हासूरा ने ग्रीनओक्स की अगुवाई में वित्तपोषण के दौर में 10 करोड़ डॉलर जुटाए. इस दौर में मौजूदा निवेशकों नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और वेर्टेक्स वेंचर्स ने भी भाग लिया. श्रृंखला सी वित्तपोषण दौर के साथ हासूरा द्वारा जुटाई गई राशि का आंकड़ा 13.65 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है. इस तरह हासूरा यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) की श्रेणी में शामिल हो गई है.

Advertisement

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मल्होत्रा ने कहा कि देश में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है. हर साल 10 प्रतिशत नयी कंपनियां जुड़ रही हैं. भारत पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है और नयी स्टार्टअप कंपनियों की संख्या 2021-22 में बढ़कर 14,000 से अधिक हो गई है. वर्ष 2016-17 में यह केवल 733 की थी.

Advertisement

मल्होत्रा ने कहा कि भारत में और यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) बन रही हैं. 2021 में 44 भारतीय स्टार्टअप ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है. इस तरह देश में यूनिकॉर्न की संख्या 83 हो गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Damoh का खौफनाक मामला, Fake Doctor के इलाज ने ली 7 मासूमों की जान | MP News | Mission Hospital
Topics mentioned in this article