दिल्ली: पिटबुल कुत्ते ने दादा की गोद से डेढ़ साल की मासूम को छीनकर नोंच डाला, 3 जगह टूटी हड्डी, लगे 18 टांके

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. कुत्ते पहले भी कई लोगों को काट चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रिहायशी इलाकों में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रही है. ताजा मामला बुराड़ी इलाके का है, जहां पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने एक डेढ़ साल की बच्ची को दादा की गोद से छीनकर बुरी तरह से काट लिया. बच्ची के पैर में तीन फ्रैक्चर हुए, साथ ही कई जगहों पर टांके भी लगे. गनीमत रही कि कुछ लोग वहां मौजूद थे जिन्होंने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया.

बुराड़ी इलाके की उत्तराखंड कॉलोनी में घटी इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घटना 2 जनवरी की है, पिटबुल के जानलेवा हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. वो 17 दिनों तक अस्पताल में रही, तीन जगहों से हड्डी टूटने के अलावा उसे 18 टांके भी आए. इसके बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिटबुल कुत्ते ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया, और उसके पैर को अपने जबड़े में ऐसे जकड़ा कि 7 से 8 लोग भी उसे छुड़ा नहीं पाए. काफी मशक्कत के बाद बच्ची को छुड़ा तो लिया गया, लेकिन तब तक उसके पैर की हड्डी तीन जगहों से टूट गई. इलाज के दौरान उसे 18 टांके आए और हालत काफी गंभीर बनी रही. वो 17 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद शुक्रवार को अपने घर पहुंची.

परिजनों का कहना है कि इस मामले की जानकारी बुराड़ी थाना पुलिस को भी दी गई, सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया, बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मामला दर्ज कराने की बजाय कंप्रोमाइज करने के लिए दबाव बनाया.  अभी तक इस बाबत ना तो पिटबुल कुत्ते को यहां से हटाया गया और ना ही उसके मालिक पर कोई कार्रवाई की गई.

Advertisement

कुत्तों के हमले से लोगों से दशहत
उन्होंने कहा कि केवल एक ही नहीं, बल्कि इलाके में कई अन्य स्ट्रीट डॉग भी हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. ये पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं. इसी परिवार के तीन लोगों को कुत्तों ने काटा है. कुत्तों का आतंक इस कदर है कि लोग अपने घर से बाहर निकलते हुए भी डर रहे हैं. अकेले बच्चों को बाहर निकलने नहीं देते.

Advertisement

लगातार बढ़ रहे हैं कुत्तों के हमले
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. कुत्ते पहले भी कई लोगों को काट चुके हैं. उनकी मांग है कि संबंधित विभाग इस इलाके से कुत्तों को हटाए. पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने कहा कि अब उन्हें अपने घर से बाहर निकलते हुए भी डर लगता है. ये कुत्ते कभी भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं.

Advertisement

रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में 16 जनवरी को भी एक सात साल की बच्ची पर पड़ोसी के कुत्ते ने कथित तौर पर हमला कर दिया था, जिसमें बच्ची को 15 से ज्यादा जगहों पर चोटें आईं थीं.

Advertisement
हालांकि शुक्रवार को ही पशु अधिकार समूह पेटा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कुत्तों की 'अवैध' लड़ाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ नस्लों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. द पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी नीति की जरूरत है, जिसका उद्देश्य पिटबुल और इसी तरह की नस्लों के पालन और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाना है, ताकि कुत्तों और नागरिकों दोनों को नुकसान से बचाया जा सके.

पत्र के मुताबिक, ''ये कोई एकमात्र घटना नहीं है. अगर दिल्ली में पिटबुल और इसी तरह की नस्लों के पालन और प्रजनन पर रोक लगाने के लिए नीति लाई जाती है तो ये कुत्तों के साथ-साथ लोगों को भी नुकसान से बचाने में मदद करेगी.''

कुत्तों की कुछ नस्लों का 'अवैध लड़ाई' में किया जाता है इस्तेमाल
पशु अधिकार समूह ने कहा कि पिट बुल टेरियर्स, अमेरिकन बुली और पाकिस्तानी बुली जैसे कुत्तों की नस्ल को आमतौर पर 'अवैध लड़ाई' में इस्तेमाल किया जाता है और सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें भारी जंजीरों में बांध कर रखा जाता है.

पेटा ने इस समस्या को दूर करने के लिए उपायों की सिफारिश करते हुए सुझाव दिया कि कुत्तों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए अपंजीकृत पालतू जानवरों की दुकानों और इस तरह के कुत्तों को पालने वालों पर कार्रवाई आवश्यक है. पेटा ने गली-सोसायटी के कुत्तों को गोद लेने के लिए सरकार से समर्थन देने की मांग की.
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 21 लोगों की मौत की खबर | Breaking News