Photos: मलबे की ढेर में तब्दील हुआ ट्विन टावर, पूरा इलाका धूल-धूल, देखें - डिमोलिशन के बाद की स्थिति

ध्वस्तिकरण के बाद इलाके में फैले धूल के छांटने का प्रयास किया जा रहा  है. मलबे को हटाने की भी तैयारी चल रही है. वहीं, अब धीरे-धीरे लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ट्विन टावर को रविवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ढहा दिया गया. सालों चले कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार 40 मंजिला इमारतों को कंट्रोल्ड ब्लास्ट टेक्नोलॉजी से ध्वस्त कर दिया गया. ब्लास्ट होते ही पूरी इमारत भरभरा कर गिर गई और धूल का गुबार उठा, जिसने पूरे इलाके को ढक दिया. 

ध्वस्तिकरण के बाद इलाके में फैले धूल के छांटने का प्रयास किया जा रहा  है. मलबे को हटाने की भी तैयारी चल रही है. वहीं, अब धीरे-धीरे लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं. रविवार रात तक घर लौटे लोग हस बात से राहत में हैं कि उनके घर सुरक्षित हैं. ब्लूस्टोन निवासी और आरडब्ल्यूए सदस्य आरती कोप्पुला ने कहा कि सुपरटेक सोसायटी के चार टावर में अब तक गैस आपूर्ति बहाल नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम रात नौ बजे लौटे और हमारे घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ. हमारी इमारतों के भूमिगत तल में बस दुर्गंध आ रही है, जो संभवत: विस्फोटकों के कारण है.'' कोप्पुला ने कहा, ‘‘उन्हें सूचित किया गया है कि सोमवार तक गैस की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बाकी सब ठीक है. कोई नुकसान नहीं हुआ है.''   

यह भी पढ़ें -
-- बिहार: सुशील मोदी ने कहा, सुरेंद्र प्रसाद यादव को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए

-- एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को जिंदा जलाया, दुमका में धारा 144 लागू

VIDEO: ट्विन टावर ध्‍वस्‍त : नजदीकी इमारतें सुरक्षित, एटीएस विलेज की 10 मीटर बाउंड्री टूटी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा