राहुल गांधी पिता का जन्मदिन मनाने के लिए बाइक से पहुंचे लद्दाख

राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में कांग्रेस नेता केटीएम 390 एडवेंचर की सवारी करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राहुल गांधी की बाइक से लद्दाख यात्रा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बाइक से लद्दाख की पैंगोंग झील तक गए, जहां वह 20 अगस्त को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे.

राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में कांग्रेस नेता केटीएम 390 एडवेंचर की सवारी करते दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हेलमेट, ग्लव्स, राइडिंग बूट और जैकेट में देखा जाता है.

राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर)  पर अपनी राइड की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, "ऊपर और आगे - अजेय!"

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र ISIS मॉड्यूल पर NIA का नया खुलासा, तैयार हो रहा था आतंकी संगठन का 'स्लीपर सेल'

राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है." राहुल गांधी फिलहाल लद्दाख दौरे पर हैं जो 25 अगस्त तक चलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में जगह-जगह भरा पानी, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

कुछ वक्त पहले राहुल गांधी ने बताया था कि उनके पास "केटीएम 390" है और उनकी सिक्योरिटी उन्हें इसकी राइड करने की अनुमति नहीं देती है. राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग बाजार में "सुपर मैकेनिक्स" के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा किया था, जहां उन्हें बाइक सर्विसिंग की बारीकियां सीखते देखा गया था.

Advertisement


राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में, कांग्रेस नेता ने शेयर किया था कि उनके पास एक केटीएम बाइक है जो हमारे पास बेकार पड़ी है. उन्होंने कहा, "मेरे पास KTM390 है लेकिन यह बेकार पड़ी है क्योंकि मेरे सुरक्षाकर्मी मुझे इसका इस्तेमाल नहीं करने देते."

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session 2025: 'जल्द ही नई एयरलाइन...' उड्डयन मंत्री Ram Mohan Naidu का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article