कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और हत्या के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस बीच एनडीटीवी (NDTV) के पास क्राइम सीन की कुछ तस्वीरें आई हैं. ये फोटो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के अंदर की है. इसमें मौके पर मृतका का बैग नजर आ रहा है. क्राइम सीन को सफेद कपड़े से भी कवर किया गया है. तस्वीरों में कोलकाता पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम घटना की जांच करती नजर आ रही है.
तस्वीरों में कुल 12 लोग मौके पर मौजूद हैं. ये लोग कौन है? सीबीआई इसकी भी जांच कर रही है. सीबीआई इस पूरे मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है.
डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में जांच का दायरा और बढ़ रहा है. इस घटना में जितने किरदार हैं,उनमें से लगभग 20 प्रतिशत का सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट करवा चुकी है.
जिनके पॉलीग्राफी टेस्ट हुए हैं उनमें आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, चार जूनियर डॉक्टर,अस्पताल के दो सिक्योरिटी गार्ड, एक सिविल वॉलिंटियर और एएसआई अरूप दत्ता शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर क्राइम सीन से छेड़छाड़ की वजह से सीबीआई मामले में इतने साइंटिफिक टेस्ट करवा रही है और तकनीकी जांच कर रही है, जिससे कि सच सामने आ पाए. शुक्रवार को सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से 14वें दिन भी पूछताछ की. इसके अलावा आरजी कर अस्पताल के कुछ डॉक्टरों से भी पूछताछ हुई.
पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेट्रो स्टेशन के अंदर तक से चुन-चुनकर हिरासत में लिया.
हालांकि तेज बारिश के बाद भी महिलाओं का पैदल मार्च चलता रहा. इसके बाद पुलिस ने उनको महिला आयोग के दफ्तर के पास रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया.