फोटो: राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को खिलाई मिठाई, ब्‍लू साड़ी पहन संसद पहुंचीं सीतारमण

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ स्‍टाइल के थैले में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए संसद पहुंचीं. वह पिछले तीन सालों की तरह अंतरिम बजट 2024-25 को पेपरलेस प्रारूप में पेश करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिठाई खिलाई.

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता' स्‍टाइल के थैले में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए संसद पहुंचीं. वह पिछले तीन सालों की तरह अंतरिम बजट 2024-25 को पेपरलेस प्रारूप में पेश करेंगी.

Photo Credit: एएनआई (Budget 2024)

ANI पर अपलोड की गई फोटो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिठाई खिलाती हुई नजर आ रही हैं. 

Photo Credit: एएनआई (Budget 2024)

इस मौके पर वित्त मंत्री सीतारमण ब्‍लू साड़ी में नजर आईं. बजट को डिजिटल फॉर्मेट में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था.

Photo Credit: एएनआई (Budget 2024)

इस मौके पर केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी नजर आए.

टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे कलर के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था. वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचीं.

Photo Credit: एएनआई (Budget 2024)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसदीय चुनाव से पहले लगातार छठा बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. मोरारजी देसाई ने दो अंतरिम बजट पेश (एक 1962 में और दूसरा 1967 में) किए थे. देसाई को लगातार छह बजट पेश करने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने कुल 10 केंद्रीय बजट पेश किए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article