Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में मिली राहत, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट

Petrol Diesel Rates Today : दिल्ली में पेट्रोल का दाम 15 पैसे घटकर 101.19 रुपये प्रति लीटर रह गया है. डीजल भी 15 पैसा गिरकर 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Petrol Diesel News : पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में आई गिरावट
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Rates Today : पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में रविवार यानी 5 सितंबर को राहत देखने को मिली. पेट्रोल और डीजल के दाम आज करीब 15 पैसे सस्ता हुए. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 15 पैसे घटकर 101.19 रुपये प्रति लीटर रह गया है. डीजल भी 15 पैसे गिरकर 88.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे लुढ़क कर 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 96.19 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. 

ताजा बदलावों के बाद, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.62 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर रह गया. चेन्नई में पेट्रोल सस्ता होकर 98.96 रुपये लीटर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

इससे पहले, गुरुवार से ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बुधवार को पेट्रोल और डीजल में 13 से 15 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई थी. ताजा कटौती के बावजूद तेल के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – 101.19 प्रति लीटर; डीजल - 88.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – 107.26 प्रति लीटर; डीजल – 96.19 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – 101.62 प्रति लीटर; डीजल – 91.71 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.26 प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. एक SMS के जरिए आप हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

- - ये भी पढ़ें - -
* "तालिबान संकट के कारण ...": तेल और गैस की बढ़ती कीमतों पर भाजपा विधायक ने कहा
* सरकार ने किया जनता से खेल, ग़रीब की थाली से बाहर सरसों का तेल
* दिल्ली-एनसीआर में बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, महंगाई की एक और मार

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान