आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, NCB पर गभीर आरोप

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि एनसीबी दुर्भावनापूर्ण और बदले की भावना से काम कर रही है. इसके अधिकारी पिछले दो वर्षों से चुनिंदा फिल्म सेलिब्रिटी और कुछ मॉडलों को निशाना बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली:

Mumbai Cruise Drugs Party case: मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है. इस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग लेकर याचिका दाखिल हुई है. शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने ये याचिका दायर की है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के जज से मुंबई में एनसीबी (NCB) की भूमिका की जांच कराने की भी मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि एनसीबी दुर्भावनापूर्ण और बदले की भावना से काम कर रही है. इसके अधिकारी पिछले दो वर्षों से चुनिंदा फिल्म सेलिब्रिटी और कुछ मॉडलों को निशाना बना रहे हैं. एनसीबी के अफसरों की भूमिका का पता लगाने के लिए विशेष न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए.  याचिका में कहा गया है कि सच्चाई का पता लगाने के लिए NCB  की जांच शीर्ष अदालत के न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए.

बता दें कि आर्यन खान की जमानत पर सेशन कोर्ट में 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी. ऑर्थर रोड जेल में आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है. आर्यन को उनके घर से 4500 रुपये का मनी ऑर्डर मिला है, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की चीज खा सकते हैं. आर्यन खान हफ्ते में एक बार अपने माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए फोन पर बात भी कर सकते हैं.  जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायाचल ने ये साफ किया है कि आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है. घर या बाहर का खाना नहीं. घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही देने की अनुमति है. आर्यन के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं है.

गौरतलब है कि एनसीबी ने आरोप लगाया है कि आर्यन खान विदेशों में कुछ ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में थे, जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा लगते हैं. ड्रग रोधी एजेंसी ने कहा कि व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि आरोपी बड़ी मात्रा में हार्ड ड्रग्स के लिए एक विदेशी नागरिक के संपर्क में थे, जबकि आर्यन के वकीलों ने इससे इंकार किया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article