चीनी सप्लायर सिंडिकेट से मिलीभगत कर ला रहे थे कीटनाशक, 30 मीट्रिक टन पकड़ा गया

सिंडिकेट के सदस्य कीटनाशकों को गलत तरीके से एक औद्योगिक रसायन, विनाइल एसीटेट-एथिलीन कोपोलिमर के रूप में घोषित करके तस्करी कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीआरआई ने पिछले एक महीने में 30 मीट्रिक टन कीटनाशक पकड़ा है.
मुंबई:

राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने पिछले एक महीने में करीब 16.8 करोड़ रुपये का 30 मीट्रिक टन (एमटी) कीटनाशक पकड़ा है.

डीआरआई के मुताबिक ये कीटनाशक चीनी सप्लायर सिंडिकेट से मिलीभगत कर भारतीय तस्कर चोरी-छिपे भारत में लाए हैं. आपको बता दें कि भारत में कीटनाशकों के आयात के लिए केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड से अनुमति की आवश्यकता होती है, क्योंकि घटिया कीटनाशकों का उपयोग प्रकृति के साथ-साथ नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

एजेंसी के मुताबिक, सिंडिकेट के सदस्य कीटनाशकों को गलत तरीके से एक औद्योगिक रसायन, विनाइल एसीटेट-एथिलीन कोपोलिमर के रूप में घोषित करके तस्करी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का दौर

विरोध के बीच आज रिलीज हो रही शाहरुख खान की 'पठान', भागलपुर और आगरा में फाड़े गए पोस्टर

साइकिल से गिरने वाले बुजुर्ग की पिटाई करने वाली बिहार की महिला पुलिस कर्मियों पर NHRC सख्त

पटना में पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, चाय दुकानदार को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग

Featured Video Of The Day
UP में घुसते ही Lawrence Gang ने किया Pappu Yadav को Phone, सांसद बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'