इंटरनेट यूजर्स को बड़े अधिकार देने वाला डेटा प्रोटेक्शन बिल सरकार ने लिया वापस

केंद्र सरकार ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में बदलावों पर विचार करने के लिए इसे वापस लिया जा रहा है. इसके लिए व्यापक कानूनी विचार विमर्श की जरूरत होगी. इसके बाद नए सिरे से ये विधेयक पेश किया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Data Protection Bill 2021 : पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल वापस लिया गया
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2021 ( Personal Data Protection Bill 2021) को वापस ले लिया है. यह विधेयक संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था. समिति ने इस विधेयक में 81 संशोधनों का सुझाव दिया था.  इतने बड़े पैमाने पर सिफारिशों पर विचार करने के लिए इसे वापस लिया गया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में बदलावों पर विचार करने के लिए इसे वापस लिया जा रहा है. इसके लिए व्यापक कानूनी विचार विमर्श की जरूरत होगी. इसके बाद नए सिरे से ये विधेयक पेश किया जाएगा.  

सरकारी सूत्रों के मुताबिक संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पर विचार करते हुए एक व्यापक कानूनी ढांचे पर काम किया जा रहा है जिससे नए बिल का रास्ता साफ होगा.

विपक्षी दल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के विरोध का सामना करने के बाद 2019 में बिल को पैनल को भेजा गया था. विपक्ष ने कहा था कि डेटा गोपनीयता कानून नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. विपक्षी दलों ने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए लाए गए इस कानून से सरकार को लोगों के व्यक्तिगत डेटा तक पहुंचने के लिए व्यापक अधिकार दिए हैं.

कानून के तहत कथित तौर पर पहचान-सत्यापन के विकल्प के लिए बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होगी. इस आवश्यकता के कारण संभवतः फेसबुक और इसकी व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम यूनिट, ट्विटर सहित कंपनियों के कई तकनीकी और नीतिगत मुद्दों को उठाया जा सकता है. इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भारत के लाखों यूजर हैं.

Advertisement

टॉप टेक्नालॉजी कंपनियों और उद्योगपतियो द्वारा व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बिल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था क्योंकि यह सभी प्रमुख इंटरनेट कंपनियों के भारतीय कंज्यूमर के डेटा को एकत्रित करने, संग्रहीत करने और ट्रांसफर करने के तरीके को बदल सकता था.

Featured Video Of The Day
Sachin Tendulkar का हाथ पकड़कर भावुक हुए Vinod Kambli | Shorts