पत्नी से झगड़ा होने पर बालकनी से लटका शख्स, खुदकुशी की कोशिश की; लोगों ने बचाया

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पत्नी के शोर मचाने पर आए आसपास के लोगों ने बचाया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गाजियाबाद के लोनी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है और कुछ लोग बालकनी पर खड़े होकर उस शक्स की जान बचाने में लगे हुए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद शख्स की जान बचा ली गई. यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली कि यह वीडियो लोनी थाना क्षेत्र की इकराम नगर कॉलोनी का है. वहां पर एक युवक अपनी पत्नी से विवाद होने पर मकान के छज्जे से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. 

युवक जैसे ही बालकनी की ग्रिल पर लटका तो पत्नी ने शोर मचाया और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद उस शख्स को पकड़कर ऊपर की तरफ खींचा. बहरहाल जिस तरह के दृश्य वीडियो में नजर आए हैं उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि भले ही शख्स अपनी पत्नी से हुए विवाद के कारण आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा हो लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता के चलते इस शख्स की जान बचा ली गई. इसके बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. इसी दौरान पास के किसी शख्स ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मकान की बालकनी की ग्रिल से एक शख्स लटक रहा है और वह नीचे कूदने का प्रयास कर रहा है. लेकिन जब उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो नीचे की तरफ भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उसे बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान बालकनी पर भी लोग पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया.

Advertisement

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?