कर्नाटक में सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 साल के लोगों को भी कोविड वैक्सीन मुफ्त लगेगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदिुयुरप्पा ने ट्वीट करके जानकारी साझा की, सीएम ने पात्र लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

Coronavirus: कर्नाटक (Karnataka) में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन मुफ्त (Free Vaccine) में लगाई जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. येदियुरप्पा ने कहा कि टीके राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बुधवार से शुरू होने वाले इस आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र लोगों से आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं वे केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत टीके वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं. उनका टीकाकरण पूर्ववत जारी है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के शुरू होने से पहले ही कर्नाटक भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जो इस आयु वर्ग के लोगों को भी कोविड के टीके मुफ्त में लगाने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Darul Uloom Deoband का नया फरमान,Ban की महिला और बच्चों की एंट्री, समझें पूरा मामला
Topics mentioned in this article