'पटना IG कर रहे हैं जांच,' सीएम नीतीश को पाकिस्तानी डॉन से मिली धमकी पर बिहार DGP

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान के एक डॉन द्वारा मिली धमकी के मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली धमकी की जांच पटना आईजी को सौंपी है.
  • सोशल मीडिया पर वायरल धमकी वीडियो में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • शहजाद भट्टी ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा और चेतावनी दी कि कार्रवाई न हुई तो परिणाम भुगतना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान के एक डॉन द्वारा मिली धमकी के मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस गंभीर विषय की पूरी जांच का जिम्मा पटना आईजी को सौंपा गया है, जो मामले की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं. डीजीपी के अनुसार, इस धमकी से संबंधित जो भी सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए हैं, उनकी गहनता से जांच की जा रही है ताकि धमकी के स्रोत और उसकी सत्यता का पता लगाया जा सके.

पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. भट्टी ने वीडियो में कहा, "बिहार में जो हुआ वह सबने देखा. एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करता है. उस व्यक्ति (नीतीश कुमार) के पास अभी भी समय है कि वह उस बच्ची और महिला से माफी मांग ले. अगर माफी नहीं मांगी गई, तो फिर यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी." डॉन ने यह भी कहा कि बाद में मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि शहजाद भट्टी ने यह कर दिया, लेकिन इस मामले में जिम्मेदार संस्थानों को कार्रवाई करनी चाहिए.

पाकिस्तानी डॉन की इस धमकी पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बिहारशरीफ में उन्होंने डॉन की धमकी को सिरे से खारिज कर दिया. जमा खान ने कहा, "उस आतंकी की इतनी औकात नहीं है कि वह कुछ भी कर सके. उसमें हिम्मत नहीं है कि वह बिहार या हमारे मुख्यमंत्री की तरफ आंख उठाकर भी देख सके."

Featured Video Of The Day
Iran Viral Video: कार चेज़, फायरिंग और फिर... Anti-Khamenei Protests में Cop Shot Dead