पटना एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी,10 दिन में दूसरी घटना

पटना एयरपोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ने की धमकी मिली. हालांकि बम निरोधक टीम को एयरपोर्ट से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है. बता दें कि 10 दिन में ऐसी ये दूसरी घटना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेल कहां से आया इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से धमकी से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.
  • धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को 11 जुलाई की रात 9:09 बजे pk_nawas@outlook.com से मेल के जरिए भेजी गई थी.
  • बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरपोर्ट की जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा गया. धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे एयरपोर्ट की जांच की.  लेकिन बम निरोधक टीम को कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक मेल के जरिए ये धमकी दी गई है. कल रात को 9:09 बजे ये धमकी भरा मेल आया था. 

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को 21:09 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर pk_nawas@outlook.com से बम धमकी संबंधी मेल आया था. जिसे  21:50 बजे देखा गया. इसके बाद बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक रात 22:05 बजे पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई है. समिति ने 23:00 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-Specific) घोषित किया गया.

बता दें कि 10 दिन में ये दूसरी घटना. पटना पुलिस और साइबर क्राइम सेल अब इस जांच में जुट गई है कि इस ईमेल को कहां से और किसने भेजा है.

Featured Video Of The Day
UGC Rules Controversy: UGC पर एक-दूसरे से उलझे पैनलिस्ट! | Sucherita Kukreti | Mic On Hai