- पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से धमकी से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.
- धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को 11 जुलाई की रात 9:09 बजे pk_nawas@outlook.com से मेल के जरिए भेजी गई थी.
- बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरपोर्ट की जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा गया. धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे एयरपोर्ट की जांच की. लेकिन बम निरोधक टीम को कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक मेल के जरिए ये धमकी दी गई है. कल रात को 9:09 बजे ये धमकी भरा मेल आया था.
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को 21:09 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर pk_nawas@outlook.com से बम धमकी संबंधी मेल आया था. जिसे 21:50 बजे देखा गया. इसके बाद बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक रात 22:05 बजे पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई है. समिति ने 23:00 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-Specific) घोषित किया गया.
बता दें कि 10 दिन में ये दूसरी घटना. पटना पुलिस और साइबर क्राइम सेल अब इस जांच में जुट गई है कि इस ईमेल को कहां से और किसने भेजा है.