चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर विश्वनाथ सेवा की बस पलटी, दो तीर्थयात्रियों की मौत

ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, इसी दौरान नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टिहरी जिले में चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर विश्वनाथ बस सेवा की बस पलटी
  • बस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 12-13 यात्री घायल हुए
  • हादसे के बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड के टिहरी में चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नागणी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां विश्वनाथ बस सेवा की एक बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 से 13 यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, जब नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

कैसे हुआ बस हादसा

इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की स्थिति और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.

बस में सवार यात्री ने क्या बताया

सोशल मीडिया पर घटनास्थल के जो वीडियो और फुटेज सामने आ रहे हैं, उसमें एक सफेद रंग की बस रास्ते के बीचोबीच पलटी हुई दिखाई दे रही है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है और चारों तरफ एंबुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे हैं. आसपास से लोग भी गुजर रहे हैं. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई, उस वक्त बस में तकरीबन 15 लोग मौजूद थे.

Featured Video Of The Day
JNU में रावण दहन के दौरान ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच हंगामा और पथराव | Delhi | Breaking News