CIA और मोसाद ने रची थी 2014 चुनावों में साजिश...कांग्रेस की हार पर पार्टी नेता कुमार केतकर का बड़ा दावा

कांग्रेस नेता ने कहा कि साल 2004 के लोकसभा चुनावों में 145 सीटें जीतीं और इसके पांच साल बाद हुए आम चुनाव में 206 सीटें जीती थीं. अगर यही सिलसिला जारी रहता, तो कांग्रेस 250 सीटें जीतकर सत्ता में बनी रह सकती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुमार केतकर ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनावों में CIA और मोसाद ने कांग्रेस की हार की साजिश रची थी
  • 2004 में कांग्रेस ने 145 सीटें जीती थीं और 2009 में सीटें बढ़कर 206 हो गई थीं, लेकिन 2014 में घटकर 44 रह गईं
  • केतकर के अनुसार, विदेशी एजेंसियों ने यह सुनिश्चित किया कि कांग्रेस की सीटों की संख्या 206 से नीचे ही रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता कुमार केतकर ने दावा किया है कि अमेरिका और इजराइल की जासूसी एजेंसियों सीआईए और मोसाद ने 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की साजिश रची थी. संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनावों में 145 सीटें जीतीं और इसके पांच साल बाद हुए आम चुनाव में 206 सीटें जीती थीं. अगर यही सिलसिला जारी रहता, तो कांग्रेस 250 सीटें जीतकर सत्ता में बनी रह सकती थी.

ये भी पढ़ें : बिहार में हार पर कांग्रेस की बैठक से पहले तकरार,  पढ़ें 'गोली-गाली कांड' की पूरी इनसाइड स्टोरी

कांग्रेस की सीटों में गिरावट पर सवाल

उन्होंने बताया कि हालाकि, 2014 में पार्टी को मिली सीटों की संख्या घटकर 44 रह गई. साथ ही कहा कि तभी खेल शुरू हुआ और यह निर्णय लिया गया कि किसी भी हालत में कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए. केतकर ने कहा, 'ऐसे संगठन थे जो इस तरह से काम करते थे कि 'जब तक हम कांग्रेस को 206 से नीचे नहीं लाते, तब तक हम यहां (भारत में) खेल नहीं खेल पाएंगे.' पूर्व पत्रकार केतकर ने कहा कि इनमें से एक संगठन सीआईए था और दूसरा इजराइल का मोसाद था. दोनों ने तय किया था कि उन्हें भारत में कुछ करना है.

विदेशी एजेंसियों की भूमिका का आरोप

अगर कांग्रेस की कोई स्थिर सरकार या कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो वे भारत में हस्तक्षेप नहीं कर पाते और अपनी नीतियां लागू नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि दोनों जासूसी एजेंसियों का मानना है कि नई दिल्ली में एक अनुकूल सरकार उनके नियंत्रण में होगी और वहां बहुमत की सरकार होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की नहीं. केतकर ने दावा किया, 'मोसाद ने राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों पर विस्तृत डेटा तैयार किया है. सीआईए और मोसाद के पास राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों पर विस्तृत डेटा है.' उन्होंने कहा कि 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ असंतोष था, लेकिन इस तरह से नहीं कि कांग्रेस की अपमानजनक हार हो और उसकी सीटों की संख्या 206 से घटकर 44 रह जाए.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में सिरफुटव्वल.. बिहार में बाहरी को टिकट देने पर आपस में ही हो गई तू-तू, मैं-मैं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NIA ने Dr. Shaheen पर कसा शिकंजा, ठिकानों पर की छापेमारी | Delhi Blast | Al Falah
Topics mentioned in this article