दिल्ली में मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना : मौसम विभाग

दिल्ली में सोमवार को सापेक्षिक आर्द्रता 44 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गयी. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री नीचे 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह में धुंध या हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और छह डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली में सोमवार को सापेक्षिक आर्द्रता 44 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गयी. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest
Topics mentioned in this article