भारत में आज 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ा है. सूर्य ग्रहण भारत में करीब 2 घंटे तक दिखेगा. लद्दाख के लेह और हानले में सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. अब अमृतसर, लखनऊ, जम्मू, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल में दिखाई दे रहा है. मुंबई में शाम 6.09 बजे तक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. ज्यादातर जगह ग्रहण सूर्यास्त के साथ ही खत्म होगा. सूर्य ग्रहण सबसे पहले आइसलैंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से ग्रहण शुरू हुआ. अब भारत में भी विभिन्न स्थानों पर देखा जा रहा है. भारत में सबसे पहले अमृतसर में ये दिखाई पड़ा.
देश के पूर्वी हिस्सों में ये ग्रहण दिख नहीं पाएगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में उस समय सूर्यास्त हो चुका होगा. ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजे के बाद हो गई है. वहीं, भारत से पहले दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्य ग्रहण देखा गया. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक आज का सूर्य ग्रहण यूरोप, नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और वेस्ट एशिया में दिखाई दे रहा है. रूस में सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 30 मिनट पर अपने चरम पर था. अब यह 6 बजकर 33 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण करीब 2 घंटे तक रहेगा.
#PartialSolarEclipse seen in the sky of Amritsar, Punjab. The astronomical phenomenon today is visible over most of India apart from some parts in the northeast pic.twitter.com/T9ZG068YTG
— ANI (@ANI) October 25, 2022
The astronomical wonder of a partial solar eclipse witnessed in Jammu (pic 1) and Chandigarh (pic 2) https://t.co/LZvMRPrOyR pic.twitter.com/4jNfdJJhHt
— ANI (@ANI) October 25, 2022
The astronomical wonder of a partial solar eclipse witnessed in Jammu (pic 1) and Chandigarh (pic 2) https://t.co/LZvMRPrOyR pic.twitter.com/4jNfdJJhHt
— ANI (@ANI) October 25, 2022
27 साल बाद दिवाली के अगले दिन यह आंशिक सूर्य ग्रहण लगा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में 30 प्रतिशत जबकि रूस और चीन में यह 80 प्रतिशत दिखाई देगा.
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है और खाने पीने की वस्तुएं अपवित्र हो जाती है. इसी वजह से खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से चीजें पवित्र बनी रहती है साथ ही ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न पड़े.
ये भी पढ़ें;-
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना होता है जरूरी, यहां जानें 8 खास बातें
Surya Grahan 2022: आज है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूर्यग्रहण पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएं
मजबूत हो रहा है चक्रवात 'सितरंग', कई राज्यों में अलर्ट जारी