24 minutes ago
नई दिल्ली:

Parliament session live Updates: संसद सत्र के 11 वे दिन राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला है. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है.  लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में  प्रधानमंत्री मोदी जी की कब्र खोदने की बात कही गई थी. यह देश के लिए बहुत दुखद समय है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है. कांग्रेस के सारे बड़े नेता उस रैली में मौजूद थे और पीएम मोदी की कब्र खोदने का नारा लगाया गया.

राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ और उद्वेलित मन से एक घटना प्रकाश में लाना चाहता हूं कि कल कांग्रेस की रैली में वहां पर नारे लगे मोदी तेरी कब्र खुदेगी आज तो नहीं तो कल खुदेगी. ये इस तरीके के नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है. ये नामदारों के झुंझलाहट को स्पष्ट इंगित करता है, इस तरह की बात करने एक पीएम के खिलाफ इस तरह की बातें करना और मृत्यु की कामना करना ये अपने आप में बहुत ही निंदनीय है.

संसद का शीतकालीन सत्र का सोमवार को 11 वा दिन है. इस सत्र में सरकार कई अहम विधेयकों को आगे बढ़ाने की तैयारी में है. सोमवार को सरकार एटॉमिक एनर्जी अमेंडमेंट बिल पेश करने जा रही है. इस बिल के जरिए देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों को काम करने का अवसर मिलेगा. यह कदम भारत में परमाणु ऊर्जा उत्पादन और तकनीकी विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सत्र के दौरान कॉर्पोरेट बिल और हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा होने की संभावना है. वहीं, विपक्ष की ओर से आज भी हंगामे के आसार हैं. खासकर SIR (Special Investigation Report) के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है. इससे दोनों सदनों में बहस और टकराव देखने को मिल सकता है. आज का दिन संसद के लिए अहम है क्योंकि एटॉमिक एनर्जी बिल न केवल ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी का रास्ता खोलेगा, बल्कि यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और तकनीकी प्रगति के लिए भी एक बड़ा कदम होगा. इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं.

Parliament session live Updates: 

Dec 15, 2025 11:30 (IST)

लोकसभा में किरेन रिजिजू ने उठाया मुद्दा

Dec 15, 2025 11:23 (IST)

राज्यसभा स्थगित

कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच जारी हंगामे के बाद उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. 

Dec 15, 2025 11:21 (IST)

सोनिया गांधी माफी मांगे: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ और उद्वेलित मन से एक घटना प्रकाश में लाना चाहता हूं कि कल कांग्रेस की रैली में वहां पर नारे लगे मोदी तेरी कब्र खुदेगी आज तो नहीं तो कल खुदेगी. ये इस तरीके के नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है. ये नामदारों के झुंझलाहट को स्पष्ट इंगित करता है, इस तरह की बात करने एक पीएम के खिलाफ इस तरह की बातें करना और मृत्यु की कामना करना ये अपने आप में बहुत ही निंदनीय है. इसके लिए हमारे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और ये नामदारों की झुंझलाहट है, मैं ये भी कहना चाहता हूं कि राजनीति का स्तर कांग्रेक पार्टी ने इतना गिरा दिया है जो कल्पना के बाहर है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. 

Dec 15, 2025 11:02 (IST)

कुहासे की चादर में लिपटा संसद भवन देखिए तस्वीर

Dec 15, 2025 08:13 (IST)

SHANTI बिल क्या है?

Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने SHANTI सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया नाम से एटॉमिक एनर्जी बिल, 2025 को मंज़ूरी दे दी है. यह कानून भारत के एटॉमिक एनर्जी सेक्टर में इसकी शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है, जो एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट (DAE) के दशकों पुराने एकाधिकार को खत्म करेगा और एक ऐसे क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी के रास्ते भी खोलेगा.

Dec 15, 2025 08:10 (IST)

संसद में वोट चोरी पर नहीं मिला जवाब, सड़कों पर उठाएंगे मुद्दा: राजीव शुक्ला

दिल्ली में रविवार को कांग्रेस रैली में पार्टी सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दा देश के सामने उठाया है, उसे जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे। रामलीला मैदान में कांग्रेस सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने आईएएनएस से बातचीत की.

कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि देश की जनता ने राहुल गांधी पर भरोसा जताया है. देश की जनता को पता है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं. राहुल गांधी के समर्थन में इतनी तदाद में जनता रामलीला मैदान आई है. 

Featured Video Of The Day
Sydney Terror Attack: Netanyahu का PM Albanese को संदेश | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article