3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Session Highlights : संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने को चला है. इस सत्र में बस तीन दिन रह गए हैं. लेकिन कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तगड़ा गतिरोध बना हुआ है. लखीमपुर खीरी केस पर चर्चा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग, विपक्ष के 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को वापस लेने, चुनाव सुधार बिल या जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के ड्राफ्ट का विरोध को लेकर विपक्ष इस सत्र में सरकार पर हमलावर रहा है. मंगलवार को भी विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. लोकसभा की कार्यवाही को तो बुधवार सुबह तक स्‍थगित करना पड़ा.इससे पहले,सरकार ने आज लोकसभा में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्रसीमा को बढ़ाने वाला बिल भी पेश कर दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष के हंगामे के बीच ये बिल पेश किया.

Parliament Winter Session Latest Updates : 

Dec 21, 2021 16:16 (IST)
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया, चुनाव सुधार बिल क्‍यों है जरूरी
कानून मंत्री किरण रिजिजू ने NDTV से कहा, 'इलेक्शन लॉज बिल देश मे चुनावी प्रक्रिया को क्लीन और साफ सुथरा बनाने के लिए जरूरी है. अभी एक वोटर तीन-चार जगह Electoral Roll में अपना नाम शामिल करा लेता है. जो फर्जी वोटर हैं उन्हें भी वोटिंग लिस्ट से बाहर करना बहुत जरूरी है.' रिजिजू ने कहा कि विपक्ष का तर्क बिल्कुल गलत है. आधार कार्ड को लिंक करना 'कंपलसरी' नहीं 'वॉलंटरी' होगा, आधार नहीं होने पर भी किसी भी मतदाता का नाम वोटिंग लिस्ट से डिलीट नहीं होगा. अगर आप 18 साल के ऊपर हैं आपका नाम वोटिंग लिस्ट में है तो आप वोटर हैं.'
Dec 21, 2021 15:03 (IST)
राज्यसभा में चुनाव सुधार बिल पर सरकार 

कानून मंत्री ने चुनाव सुधार बिल पर राज्यसभा में कहा कि 'यह कानून पारित होने से करीब डेढ़ करोड़ युवाओं को साल में 4 बार अपना नाम वोटिंग लिस्ट में शामिल कराने का मौका मिलेगा. सर्विस वोटर को भी जेंडर न्यूट्रल किया गया है. हमने तय किया है कि फर्जी वोटरों का नाम हटाना है, नकली वोटरों का नाम हटाना है... मल्टीपल इलेक्टोरल रोल की समस्या को ठीक करना है. कुछ लोग अपना नाम कई बार वोटर लिस्ट में अलग-अलग जगहों पर रजिस्टर करा लेते हैं. इस बिल का विरोध वही करेंगे जो फेक वोटरों का इस्तेमाल करते हैं वरना इस बिल को विरोध करने का कोई कारण नहीं है. विपक्ष के आरोप निराधार हैं उनका कोई आधार नहीं है.'
Dec 21, 2021 14:55 (IST)
लोकसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित
Dec 21, 2021 14:50 (IST)
लड़कियों की शादी कानूनी उम्रसीमा बढ़ाने वाला बिल लोकसभा में पेश

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया. इस विधेयक में महिलाओं की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रावधान है.
Dec 21, 2021 14:27 (IST)
कानून मंत्री की अपील

कानून मंत्री किरेण रिजीजू ने राज्यसभा में चुनाव सुधार बिल को लेकर अपील की कि 'यह बहुत महत्वपूर्ण बिल है. देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चुनाव सुधार की प्रक्रिया को दुरुस्त करना जरूरी है. मैं सभी सांसदों से अपील करता हूं कि वह बिल का समर्थन करें.'
Dec 21, 2021 14:11 (IST)
Advertisement
Dec 21, 2021 13:55 (IST)
विवाह की कानूनी आयु सीमा बढ़ाने वाला बिल आज लोकसभा में

केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की कानूनी सीमा को बढ़ाकर 18 से 21 करने वाले बिल को आज लोकसभा में पेश कर सकती है. इसके बाद इस बिल पर आगे विचार के लिए स्टैंडिंग कमिटी को भेजा जाएगा.
Dec 21, 2021 13:31 (IST)
राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया

राहुल ने कहा कि 'विपक्ष एक बार फिर से लखीमपुर की घटना को उठा रहा है. एक मंत्री के बेटे ने किसानों को मार दिया, रिपोर्ट में इसे साजिश बताया गया है, एक आइसोलेटेड घटना नहीं. पीएम इसपर कुछ नहीं कर रहे हैं.' राहुल ने कहा कि पीएम किसानों से माफी मांग रहे हैं लेकिन मंत्री को हटा नहीं रहे हैं.
Advertisement
Dec 21, 2021 12:52 (IST)
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने एनडीटीवी से कहा: 

'वोटिंग आई कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए लाए गए इलेक्शन लॉ अमेंडमेंट बिल को संसद की ज्वाइंट सिलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाना चाहिए. अभी देश में आधार व्यवस्था में कई खामियां हैं. अगर इन्हें वोटर आई कार्ड से लिंक किया जाता है तो सबसे ज्यादा नुकसान गरीब मतदाताओं को होगा. अक्सर चुनावों में ऐसा देखा गया है कि अमीर लोग गरीब लोगों का आधार कार्ड खरीद लेते हैं और फिर मतदान खत्म होने के बाद उन्हें वापस लौटा देते हैं. अगर आप वोटर आई कार्ड को आधार से लिंक करेंगे तो इसके दुरुपयोग की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ जाएंगी.'
Dec 21, 2021 12:21 (IST)
SP ने भी किया विरोध

समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन लॉ अमेंडमेंट बिल का विरोध किया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने एनडीटीवी से कहा कि 'इलेक्शन लॉ अमेंडमेंट बिल का हम राज्यसभा में विरोध करेंगे. अगर यह बिल पारित हुआ तो देश में लाखों वंचित वर्ग और पिछड़े वर्ग के लोग वोटिंग से वंचित हो जाएंगे जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. इस बिल को समीक्षा के लिए संसद की स्थाई समिति या सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए.'
Advertisement
Dec 21, 2021 12:13 (IST)
चुनाव सुधार बिल का विरोध जारी

आरजेडी के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने NDTV से कहा कि 'चुनाव सुधार बिल एक मैनिपुलेशन बिल है. इसे स्टैंडिंग कमिटी या सेलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाना चाहिए.'
Dec 21, 2021 12:02 (IST)
टीआरएस ने चुनाव सुधार बिल का विरोध किया

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने इलेक्शन लॉ अमेंडमेंट बिल का विरोध करने का फैसला किया.  तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसद और नेता केशवराव ने एनडीटीवी से कहा कि 'हम इलेक्शन लॉ अमेंडमेंट बिल का विरोध करते हैं. इस बिल को आगे समीक्षा के लिए संसद की स्थाई समिति या सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए.'
Advertisement
Dec 21, 2021 12:00 (IST)
लोकसभा भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
Dec 21, 2021 11:10 (IST)
राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित.
Dec 21, 2021 11:02 (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक

- कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने चुनाव सुधार वाले बिल पर बैठक में विपक्ष की आलोचना का जवाब दिया. 
उन्होंने कहा कि ये बिल बहुत अच्छा है. टीएमसी समेत जो पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं वो उस स्टैडिंग कमिटी का हिस्सा रही हैं, जिसने ये सिफ़ारिशें की. 

- बैठक में  पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पोषण अभियान में क्षेत्र के बच्चों और उनका का डेटा जल्द  अपलोड करने को कहा है. आज की बैठक में आत्मनिर्भर भारत पर बैठक में एक प्रजेंटेशन भी हुआ.

- 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी.

- जिन सांसदों ने खेल अभियान नही किया है उन्हें बजट सत्र से पहले इसे पूरा करने को कहा गया.

- सांसदों को जानकारी दी गई कि महिलाओं के विवाह की उम्र 18 से बढ़ा कर 21 करने का बिल आएगा जिसे संसदीय समिति को भेज दिया जाएगा.
Dec 21, 2021 10:55 (IST)
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लखीमपुर खीरी केस पर आई एसआईटी की रिपोर्ट पर चर्चा कराने के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में एक बार फिर अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की गई है.
Dec 21, 2021 10:37 (IST)
आज संसद के दोनों सदनों में रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों ने की मीटिंग. 
Dec 21, 2021 10:33 (IST)
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने राज्यसभा के निलंबित सदस्यों को लेकर कहा कि 'उन्होंने संसद की गरिमा को नीचा दिखाया है. उनको थोड़ा अफसोस दिखाना चाहिए. सरकार निलंबन वापस लेने पर विचार करेगी. यह संसद की परंपरा रही है कि अगर कोई सांसद संसद की गरिमा को चोट पहुंचाता है तो वो माफी मांगता है.'
Dec 21, 2021 10:25 (IST)
BJP की संसदीय बैठक

वहीं, आज बीजेपी की संसदीय बैठक हो रही है, जो इस सत्र की आखिरी बैठक है. पीएम मोदी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा आए  हैं. पीएम ने कल केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के साथ एक बैठक की थी.
Dec 21, 2021 10:24 (IST)
Parliament Live Updates :  संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. सरकार आज चुनावी सुधार बिल को राज्यसभा में पास कराने की कोशिश करेगी. लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है, इसके बावजूद कि कई विपक्षी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया है,
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article